दुनिया में सबसे ज्यादा ईमेल Google के Gmail के जरिये भेजे जाते हैं। इसे लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है कि Google अपने डेटाबेस से लाखों की संख्या में email, photos, Files को Delete करने जा रहा है।
ऐसे में अगर आप भी Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास अपने Gmail अकाउंट और उसमें मौजूद ईमेल्स व Important Data को बचाने के लिए अभी चार दिन का समय है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तकनीकी दिग्गज कंपनी गूगल अपने एक ग्लोबल रणनीतिक फैसले के तहत अपने डेटाबेस पर मौजूद लाखों फ़ोटो, फ़ाइलें और ईमेल हटाने की तैयारी कर रही है।
क्या है वजह
Google के अनुसार यह कदम Gmail Users की सुरक्षा में सुधार के प्रयास के तहत उठाया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों में अरबों Google खाते बनाए गए हैं। इनमें से कई खाते पिछले कुछ वर्षों में निष्क्रिय हो गए हैं। Google का कहना है कि यह सुरक्षा के लिए एक बड़ी समस्या है।
कंपनी का तर्क है कि इन पुराने inactive gmail accounts को cyber criminals द्वारा hack किया जा सकता है और illegal online activities के लिए इन खातों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि भूले हुए या निष्क्रिय खाते अकसर पुराने या पुन: उपयोग किए गए पासवर्ड पर आधारित होते हैं, जिनके साथ छेड़छाड़ की गई हो सकती है, क्योंकि इनमें two-step authentication को एक्टिव नहीं किया गया होता है. Google का कहना है कि ऐसे खातों में two-step authentication होने की संभावना 10 गुना कम होती है। इसलिए हैकर्स इन "असुरक्षित" खातों को हैक कर सकते हैं।
इस खतरे को देखते हुए ही अब Google उन सभी खातों को हटाने की तैयारी कर रहा है जिनका कम से कम पिछले दो वर्षों से उपयोग नहीं किया गया है या उनमें साइन इन नहीं किया गया है।
क्या-क्या हो जाएगा permanently delete
खास बात यह है कि Google की इस कार्यवाही के तहत एक बार Gmail account हटा दिए जाने के बाद यह हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। साथ ही इसमें save की गई सभी सामग्री भी हमेशा के लिए नष्ट हो जाएगी, जिसे किसी भी तरह recover नहीं किया जा सकेगा।
दूसरे शब्दों में कहें, तो आपके Google Drive में मौजूद फोटो और फाइलें, डॉक्यूमेंट्स हमेशा के लिए आपके हाथों से चली जाएंगी। Gmail के सभी ईमेल गायब हो जाएंगे। साथ ही आपके Google calendar events भी डिलीट कर दिए जाएंगे।
Google का कहना है कि inactive Gmail accounts को हटाने से सक्रिय यूजर्स के अकाउंट्स को लंबे समय तक सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।
ऐसे बचा सकते हैं अपना Google खाता
Google ने कहा, खाते को सक्रिय रखने का सबसे सरल तरीका हर 2 साल में कम से कम एक बार साइन-इन करना है। यदि यूजर ने हाल ही में अपने Google खाते या किसी सेवा में साइन इन किया है, तो वह active accounts माना जाएगा और उसे हटाया नहीं जाएगा।" इसके अलावा आप अपना खाता इस प्रकार बनाए रख सकते हैं:
- ईमेल पढ़ना या भेजना
- गूगल ड्राइव का उपयोग करना
- एक यूट्यूब वीडियो देखना
- Google Play Store ऐप डाउनलोड करना
- google search का उपयोग करना
- किसीthird-party apps या सेवा के लिए Gmail से Sign in या log in करना
- Google One की सदस्यता को सक्रिय रखना
- उस अकाउंट से YouTube वीडियो अपलोड करना
x

0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.