चुनाव आयोग द्वारा आगमी लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान कराने की घोषणा पर नाखुशी जताते हुए तमिल और हिन्दी फिल्मों के सुपर स्टार कमल हासन ने तीखा कमेंट किया है।
तमिलनाडु में मक्कल निधि मय्यम पार्टी का गठन करके राजनीति में दस्तक देने वाले अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने सात चरणों में आम चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर बेहद तीखा व्यंग्य किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का इरादा 'वन नेशन-वन इलेक्शन' कराने का है, लेकिन उससे पहले चूंकि पार्टी सत्ता में है। इसलिए उसे 'वन नेशन-वन इलेक्शन' से पहले कम से कम एक आम चुनाव 'वन इलेक्शन-वन फेज' में कराना चाहिए।
मक्कल निधि मय्यम पार्टी के अध्यक्ष हासन ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, "इससे पहले कि हम 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का प्रयास करें, क्या हम कम से कम 'एक चुनाव, एक चरण' का प्रयास कर सकते हैं?"
बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को 543 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में मतदान कराने की घोषणा की है, जबकि चुनाव की मतगणना पूरे देश में एक साथ 4 जून को होगी।

0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.