आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हाराव और एमएस स्वमीनाथन को भारत रत्न दिए जाने को लेकर मोदी सरकार पर वोट बैंक को साधने के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी सरकार की जमकर फजीहत हो रही है। लोग तरह-तरह के मीम्स पोस्ट करके सरकार पर तंज कस रहे हैं। इस सबके बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर एक बार फिर तगड़ा हमला बोला है।
टिकैत ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन भारत रत्न के हकदार थे। उन्हें बहुत पहले यह सम्मान दिया जाना चाहिए था। सरकार ने किसानों के लिए लागत मूल्य पर रिपोर्ट तैयार करने वाले एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न देने की घोषणा की है। ऐसे में उनकी रिपोर्ट तत्काल लागू करना चाहिए।
भाजपा ने 2014 के चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था।भाजपा सरकार को 10 साल हो गए हैं। सी-2 प्लस 50 वाला फार्मूला भी सरकार लागू करे। लागत पर 50 प्रतिशत जोड़ने वाला फार्मूला लागू होना चाहिए।
टिकैत ने कहा कि सरकार ऐसा करती है तो डबल धन्यवाद देंगे। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की गई है, बढ़ती लागत के मद्देनजर यह बढ़ोतरी नाकाफी है। केंद्र सरकार चाहे तो राज्य सरकार को इस संबंध में दिशा निर्देश दे और गन्ना मूल्य में और भी बढ़ोतरी हो जाए।
उन्होंने विपक्ष को खत्म करने की साजिश के सवाल पर कहा, सरकार में रहकर यह काम तो होता ही है। उन्होंने कहा कि चुनावी साल है। राजनीतिक दल देखते हैं कि वोट कहां से और कैसे मिलेंगे, इसी पर गुणा-भाग कर रहे हैं। रालोद के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर कहा कि वह राजनीतिक दल है, जहां से फायदा होगा उसके साथ गठबंधन करेगा।

0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.