चांदनी चौक में भयंकर आग : सैकड़ों दुकानें जलकर राख, करोड़ों का हुआ नुकसान


देश भर में मशहूर दिल्‍ली के चांदनी चौक बाजार में भयंकर आग लगने से सैकड़ों दुकाने जलकर राख हो गई हैं. कई घंटो तक तबाही का तांडव मचाने वाली इस आग में करोड़ों रुपये का माल स्‍वाहा हो जाने से कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ है. 

यह भीषण आग चांदनी चौक स्थित भगीरथ पैलेस की इलेक्‍ट्रॉनिक मार्केट में गुरुवार रात भीषण आग लगी, जिसकी तेज लपटों में करोड़ों रुपये का माल कुछ ही घंटों में जलकर खाक हो गया.

चांदनी चौक की तंग गलियों में पिछले तीन महीने में दूसरी बार आग से ऐसी भयंकर तबाही मची है. आग की लपटें गुरुवार की देर रात भगीरथ पैलेस की इलेक्ट्रिकल्‍स और लाइट्स मार्केट की दो दुकानों से उठनी शुरू हुईं. 

भगीरथ पैलेस मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजय शर्मा के मुताबिक आग दो दुकानों- प्रदीप लाइट्स और एआर इलेक्ट्रिकल्‍स में लगी. इन दुकानों में लाइट्स और अप्‍लायंसेज बिकते हैं.

देखते ही देखते आग आसपास की इमारतों में भी फैल गई. तकरीबन पूरे बाजार को चपेट में ले चुकी आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 40 से ज्‍यादा गाड़‍ियां लगानी पड़ीं. 

इस बीच व्‍यापारी अपना माल बचाने और दमकल कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में लगे थे रहे. आग के फैलाव को रोकने के लिए बाजार की बिजली काट दी गई. दमकल विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद सुबह खबर लिखे जाने तक  भी इस भयंकर आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका. 

चांदनी चौक बाजार की तंग गलियों की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्‍कतें आईं. संकरी जगहों पर दमकल गाडि़यों को काफी दूर से पानी फेकना पड़ रहा था, जिसके चलते कुछ ही घंटो में पानी खत्‍म हो गया. ऐसे में मेट्रो स्‍टेशन व अन्‍य जगहों से पानी लाकर आग बुझाई जा रही है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ