भतीजे के प्‍यार में पागल चाची ने कर दिया पति का कत्‍ल : ऐसे खुला राज !


कहते हैं कि प्‍यार अंधा होता है। मजहब, उम्र और सरहदों की दीवारों को अपनी चाहत पूरा करने के लिए तोड़ देता है शायद इसी लिए प्‍यार में लोग सही और गलत का फर्क भूल बैठते हैं। कुछ ऐसा ही मामला राजस्‍थान के अलवर में सामने आया है, जहां भतीजे के प्‍यार में पागल चाची ने न सिर्फ अपने पति को धोखा दिया, बल्कि उसके कत्‍ल की साजिश तक रच डाली।  


महिला ने अपने ही भतीजे के साथ अवैध संबंध के बीच रोड़ा बने पति को भतीजे के साथ मिलकर मौत की नींद सुला दी। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने पति की हत्या के मामले में पत्नी और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। 


पुलिस ने मृतक सूबे सिंह की पत्नी मीना प्रजापत और भतीजे गोविंद पुत्र रामचंद्र प्रजापत को अपने गिरफ्त में ले लिया है। दोनों ने सूबेसिंह को अपने रास्ते से हटाने के लिए गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। सूबेसिंह की मौत के बारे पुलिस को 8 फरवरी के दिन जानकारी दी गई। 


पत्नी ने सूबे सिंह की मौत के बारे में झूठ बताया कि वह बाथरूम के बाहर गिर गए थे जिसके बाद उन्हें अलवर के सोलंकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।


मृतक सूबेसिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार से पूर्व नहलाते समय उनके गले पर निशान दिखाई दिए। तब रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पोस्ट मार्टम करवाने की बात कही और अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। 


मृतक के रिश्तेदारों ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस द्वारा पूछताछ के में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। यह पूरी घटना आस-पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ