3 जिलों के एसपी समेत 6 IPS अफसरों का देर रात तबादला, कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए


उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को प्रदेश के दो जिलों के पुलिस कप्तान समेत एसपी रैंक के छह आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। 27 फरवरी की रात 15 IAS अफसरों के तबादले के बाद अगले ही दिन 6 IPS अफसरों का ट्रांसफर करके सूबे में बड़े प्रशासनिक फेरबदल को अंजाम दिया गया है। 


उम्‍मीद की जा रही है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक प्रदेश में आला अधिकारियों के तबादलों का यह सिलसिला अब चलता ही रहेगा। इसे सत्‍तारूढ़ बीजेपी की चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसके तहत सत्‍ता के करीबी और कृपापात्र अधिकारियों को महत्‍पपूर्ण जगहों पर पोस्टिंग दी जा रही है।


आज हुए तबादलों के तहत एसपी तकनीकी सेवाएं, अनूप कुमार सिंह को अमेठी का एसपी बनाया गया है। वहीं अमेठी के एसपी इलामारन जी. को मऊ ट्रांसफर कर दिया गया है। मऊ में एसपी के पद पर तैनात अविनाश पांडेय को पीलीभीत ट्रांसफर कर दिया गया है। 


इसी तरह पीलीभीत के एसपी अतुल शर्मा द्वितीय को आगरा कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। सीबीसीआईडी में तैनात सुनीता सिंह को 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का सेनानायक बनाया गया है। आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त रवि कुमार को 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर का सेनानायक बनाया गया है।


29 फरवरी को बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के अध्यक्ष हेमंत राव रिटायर हो रहे हैं। इसलिए अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे को बोर्ड ऑफ रेवेन्यू का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं, सहकारिता प्रमुख सचिव बाबूलाल मीणा को प्रमुख सचिव रेशम एवं उद्यान बनाया गया।


बता देंकि अफसरों के इन ताबड़तोड़ तबादलों से राज्‍य की अफसरशाही में हड़कंप मचा हुआ है, क्यूंकि पिछले दिनों से यूपी में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं।


तबादले की पूरी लिस्ट इस प्रकार है- 

रजनीश दुबे राजस्व परिषद के नए चेयरमैन बने दुबे अगस्त में रिटायर होने वाले हैं

बीएल मीणा प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम बने

रवींद्र कुमार प्रमुख सचिव पशुधन दुग्ध विकास बने

राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव सहकारिता बने

राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव कारागार भी बने रहेंगे

विमल दुबे मंडलायुक्त अलीगढ़ बने

मनोज कुमार सिंह से उद्यान विभाग का चार्ज हटा

आदर्श सिंह आबकारी आयुक्त बने

पी गुरू प्रसाद प्रमुख सचिव राजस्व बनाए गए हैं

बलकार सिंह नए आवास आयुक्त बनाए गए

रणवीर प्रसाद एमडी विद्युत उत्पादन निगम बने

चैत्रा वी मंडलायुक्त झांसी बनाई गईं

राजशेखर एमडी पेयजल मिशन बने

UP IPS Transfer:


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ