इस पूर्व कप्‍तान पर दर्ज हुआ भ्रष्‍टाचार का मुकदमा : जानिए पूरा मामला


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन एक बार फिर से नकारात्‍मक वजहों से चर्चा में आ गए हैं। अजहर सहित हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के कुछ पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ संस्था के धन के दुरुपयोग के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।


हैदराबाद पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील बोस की शिकायत के आधार पर उप्पल पुलिस थाने में एचसीए के पूर्व अध्यक्ष अजहरुद्दीन और अन्य पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 


दूसरी ओर पूर्व कप्‍तान अजहरुद्दीन ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को ‘‘झूठा और बेबुनियाद’’ बताया है। बता दें कि इससे पहले अजहर मैच फिक्सिंग के गंभीर आरापों में भी घिर चुके हैं, जिसके चलते उनका अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर समाप्‍त हो गया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ