टाटा मोटर्स 14 सितंबर को Nexon और Nexon EV के फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है. फेसलिफ्ट का डिजाइन कर्व से प्रेरित बताया जा रहा है. Nexon के फेसलिफ्ट में नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा और इसके 11 ट्रिम्स देखने को मिलेंगे.
ऐसा होगा एक्सटीरियर और इंटीरियर
Nexon फेसलिफ्ट को बाहर से एक मस्क्युलर और सुंदर लुक दिया गया है, जिसमें Curvv और Harrier EV अवधारणाओं के डिजाइनिंग एलिमेंट्स की झलक देखने को मिलेगी. इसमें एक नया स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप, एक पूर्ण-चौड़ाई वाली एलईडी टेल-लाइट और एलॉय व्हील्स का नया डिजाइन होगा. नए फेसलिफ्ट में Nexon के पूर्ववर्ती वर्जन के वाई-आकार के डिजाइन रूपांकनों को हटा दिया गया है.
- 14 सितंबर को लॉन्च होगा Tata Nexon और Nexon EV का फेसलिफ्ट वर्जन
- Nexon का दूसरा प्रमुख और ईवी का पहला फेसलिफ्ट पेश करने की तैयारी में टाटा
- 14 सितंबर को लॉन्च होगा Tata Nexon और Nexon EV का फेसलिफ्ट वर्जन
- Nexon का दूसरा प्रमुख और ईवी का पहला फेसलिफ्ट पेश करने की तैयारी में टाटा
होंगी कई नई खूबियां
नए फेसलिफ्ट में स्लिम एसी वेंट, टच-एचवीएसी कंट्रोल पैनल, एक बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ एक नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलने वाला है. हालांकि, टाटा मोटर्स ने रोटरी ड्राइव मोड सेलेक्शन और मैनुअल हैंडब्रेक को जैसे का तैसा बरकरार रखा है. Nexon EV फेसलिफ्ट के डिजाइन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह भी काफी हद तक आईसीई मॉडल के समान ही होगा.
पावरट्रेन और वेरिएंट
नई Nexon फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ जारी रहेगा. पेट्रोल में चार गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है. एक नया 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक, एक 5-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन उपलब्ध होगा. डीजल इंजन में केवल 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे. Nexon ईवी के डिजाइन की जानकारी की तरह इसके पावरट्रेन के बारे में भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
नामकरण में भी होगा बदलाव
टाटा मोटर्स Nexon के मौजूदा 'X' - XE, XM, XM+, XZ+ और XZ+ Lux नामकरण को भी छोड़कर अब Nexon में भी टाटा पंच जैसे नामकरण को अपनाया जाएगा. इसमें 11 ट्रिम्स का नाम स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ (एस), प्योर, प्योर (एस), क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ (एस), फियरलेस, फियरलेस (एस) और फियरलेस+ (एस) होगा.

0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.