देश को खतरे में डालने वाली ये हिरोइन हुई गिरफ्तार, पुलिस ने लगाए संगीन आरोप

लोकप्रियता के मामले में फिल्‍म स्‍टार्स की बराबरी आज के दौर में कोई नहीं कर सकता। इनकी एक झलक पाने के लिए लोग घंटों लाइनों में खड़े रहने से भी नहीं हिचकते। बड़ी फैन फॉलोइंग के चलते स्‍टार्स जहां भी जाते हैं, उनका भौकाल और जलवा साथ-साथ चलता है। कई बार कुछ सिने स्‍टार्स अपने इस सेलिब्रिटी स्‍टेटस का गलत फायदा उठाते भी दिखाई देते हैं। पर फिल्‍मों की एक हिरोइन ने तो अपनी हरकत से देश की सुरक्षा को ही खतरे में डाल दिया। उसकी इस हरकत के चलते हिरोइन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।


हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री और मॉडल मेघना आलम की, जिन्‍हें हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। बांग्लादेशी की मशहूर मॉडल और हिरोइन मेघना को बीते बुधवार 9 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। 


मेघना पर अपने देश को खतरे में डालने का आरोप है। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेशी मॉडल और अभिनेत्री को देश के स्पेशल पावर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन पर देश की सुरक्षा को खतरे में डालने और वित्तीय हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। उन्हें सऊदी अरब के साथ बांग्लादेश के संबंधों को खराब करने की कथित कोशिश के लिए जेल भेजा गया है।


30 वर्षीय मेघना आलम 2020 में मिस अर्थ बांग्लादेश रह चुकी हैं। मेघना की गिरफ्तारी की अहम वजह उसका सऊदी अरब के राजदूत के साथ संबंध बताया जा रहा है। पुलिस का आरोप है कि मेघना आलम ने राजदूत इस्सा आलम को ब्लैकमेल कर 5 मिलियन डॉलर (करीब 43 करोड़) रुपए लूटने की कोशिश की थी।


मेघना के पिता बदरूल आलम ने बताया कि पुलिस ने बिना किसी चार्जशीट के उनकी बेटी को हिरासत में लिया है। उन्‍होंने कहा कि यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। बदरूल आलम ने कहा कि, 'राजदूत और मेघना के बीच संबंध थे और मेरी बेटी ने उनके साथ शादी करने से मना कर दिया, क्योंकि वे पहले से ही शादी-शुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं।'


बता दें कि बांग्‍लादेशी अभिनेत्री मेघना की इस गिरफ्तारी से कुछ ही दिन पहले भारत की एक अभिनेत्री को उसकी संगीन कारगुजारियों के चलते गिरफ्तार किया जा चुका है। कन्नड अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। रान्‍या की गिरफ्तारी एयरपोर्ट पर उनके पास से 14.80 किलो गोल्ड बरामद करने के बाद हुई थी। 


रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने बंगलूरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन्‍हें दुबई से आई रान्या राव को बेल्ट में छिपाकर रखे गए 14 किलो सोने के बार और 800 ग्राम सोने के आभूषणों के साथ पकड़ा गया। रान्या राव पुलिस महानिदेशक (पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन) रामचंद्र राव की बेटी हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ