कांदू महासंघ के बैनर तले कांदू वैश्य बिरादरी की जून माह की मासिक बैठक 2 जून (रविवार) कोग्राम देवदत्तपुर, निकट इटहा, विधानसभा महसी, जिला बहराइच में संपन्न हो गई
बैठक के संयोजक सांवली गुप्ता (ननकू), राजेश गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, सतीश गुप्ता, सुंदर लाल गुप्ता, ध्रुव कुमार गुप्ता, किशोरी लाल गुप्ता, सुरेश कुमार गुप्ता और गोकरन गुप्ता (सभी देवदत्तपुर निवासी) रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनोद गुप्ता (बनगई) ने कहा कि कांदू महासंघ एक मशाल है, जिसका प्रकाश बढ़ता ही जा रहा है। राम नरेश गुप्ता (देवदत्तपुर) ने कहा कि कांदू बिरादरी का संगठित होना जरूरी था।
अतुल गुप्ता (ककरहा) ने बिरादरी की गरीब बेटियों के विवाह हेतु सहयोग करने की अपील की। ध्रुव गुप्ता (देवदत्तपुर) ने कहा कि कांदू बिरादरी को राजनीति में अपनी अलग जगह बनानी होगी। संगठन के संस्थापक सदस्य बहराइच शहर निवासी गिरीश शेखर गुप्ता ने बिरादरी की एकता पर बल दिया और कहा कि कांदू किसी से कम नहीं, बस जरूरत है उसके द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की।
तीरथ राम गुप्ता (देवदत्तपुर) ने कहा कि कमियां किस बिरादरी में नहीं। हमें अपनी कमियों से सीख कर आगे बढ़ना है। युवा नेता महेश गुप्ता (ककरहा) ने कहा कि हम इतिहास की धारा बदलने निकले हैं।
संगठन के सक्रिय साथी और नानपारा शहर के जाने माने शिक्षक राजन गुप्ता ने अपने भाषण में शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसे इंटर कॉलेज की जरूरत है, जो बिरादरी की बेटियों की शिक्षा पर विशेष बल दे।
कांदू महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष और संगठन संयोजक राजेश गुप्ता (माही इलेक्ट्रिक, नानपारा) ने कहा कि हमारी बैठकों का एक उद्देश्य बिरादरी के बीच से वक्ता तैयार करना है जो कल को बढ़े मंच पर बोलने से घबराए नहीं।
प्रियांशू रवि (नानपारा) और अजय गुप्ता (देवदत्तपुर) ने संयुक्त रूप से मंच का संचालन किया। अनेक लोगों ने बैठक को संबोधित किया।
कार्यक्रम में बोहरिकापुर निवासी रमेश गुप्ता, टिकुवापारा निवासी महेश गुप्ता (कोटेदार), सुबास गुप्ता (किशुनपुर मीठा) और हीरालाल गुप्ता (अगैय्या) की विशेष उपस्थिति रही।
मिठवा, टिकुवापारा, चहलार रहा मौजूद
बैठक में किशुनपुर मीठा, टिकुवापारा, चहलार, कोला, ककरहा और बनगई समेत जनपद के कई गांवों से गण्यमान्य लोग पहुंचे। इस मौके पर संदीप गुप्ता, दीप नारायण कांदू, सुधीर गुप्ता, अरुण वीर गुप्ता, मालती गुप्ता, तीरथ राम कांदू, अशोक गुप्ता, सुनील, पंकज, प्रमोद, बीरेंद्र, नक्छेद, ननकऊ, पिंटू, चंदर, तिलक राम, सतगुरु, पृथ्वी राज, संजय, रमेश, राकेश, रामलाल, माता प्रसाद, चिरौंजी लाल, कौशल, राम अवतार, राम सहारे, रक्षाराम, अनिल, सोनू, पुत्तन, कोयले, संगम लाल, शिव प्रसाद, राम रसीले, ओमकार, सिपाही लाल, सदानंद, मगन बिहारी, सुनील, परमानंद, बुद्धिलाल, वीरसेन, बाबादीन, संगम लाल, पतिराम, बछराज, तीरथ राम, कैलाश नाथ और मेलाराम समेत भारी संख्या में कांदू समाज के लोग मौजूद थे।
संगठन की अब तक की यात्रा
कांदू महासंघ जनपद बहराइच में अब तक तक कांदू वैश्य समाज की कुल सात मासिक बैठकें और एक होली मिलन समारोह करा चुका है। पहली बैठक नानपारा, दूसरी बोधवा, तीसरी कोला, चौथी गोंदौरा, पांचवी भवनियापुर-रामगढ़ी, छठी अगैय्या और सातवीं देवदत्तपुर में संपन्न हुई है। होली मिलन समारोह ग्राम बोहरिकापुर (इमामगंज, बहराइच) में कराया गया था।

0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.