चुनाव से पहले ही चुनावी खेल होने शुरू हो गए हैं। खजुराहो लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की ओर से नामांकन करने वाली समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव के फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया है। मीरा ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया था। शुक्रवार को उनके फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया।
शुरुआती जानकारी के अनुसार फॉर्म पर निश्चित जगह हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली लगाने के करण फॉर्म रिजेक्ट होने की बात सामने आई है। इसके अलावा मतदाता सूची में नाम को लेकर वोटर लिस्ट की प्रमाणित कॉपी संलग्न नहीं किए जाने की बात भी कही जा रही है।
नामांकन फॉर्म रिजेक्ट होने के बाद सपा और कांग्रेस के नेता पन्ना कलेक्टर के पास पहुंचे। जानकारी के अनुसार नामांकन फॉर्म में आज सुधार हो सकता था, लेकिन उन्हें सुधार करने का समय नहीं दिया गया है। चुनाव अधिकारी के इस रवैये के खिलाफ मीरा यादव के हाईकोर्ट जाने की भी खबर है। मीरा के पति और पूर्व विधायक दीपनारायण यादव ने इसका संकेत दिया है।
फॉर्म पर निश्चित जगह हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली लगाने के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा ने यह फैसला लिया है। नामांकन रद्द होने के खिलाफ सपा प्रत्याशी मीरा यादव हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं।
खजुराहो सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे फेज में वोटिंग होनी है। 4 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तिथि थी। मीरा यादव ने सपा नेताओं की मौजूदगी में गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पाया गया कि फॉर्म में जानकारी सही नहीं दी गई थी। जिसके बाद उसे रिजेक्ट कर दिया गया।
फिलहाल अभी प्रशासन ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया है।इस सीट से सपा ने पहले मनोज यादव को टिकट दिया गया था लेकिन बाद में उम्मीदवार बदल दिया था। मनोज यादव की जगह मीरा यादव को टिकट दिया था। वहीं, मनोज यादव को सपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.