- कांदू वैश्य समाज की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त करने का लिया संकल्प
उत्तर प्रदेश क बहराइच जिले की नानपारा तहसील में कांदू वैश्य समाज ने कांदू महासंघ के बैनर तले एकजुटता की हुंकार भरी है। लोकसभा चुनाव के बीच हुई महासंघ की इस महत्वपूर्ण बैठक में कांदू वैश्य समाज की भावी गतिविधियों केा लेकर कई निर्णय लिए गए।
के अंतर्गत ग्राम भवनियापुर-रामगढ़ी में रविवार (14 अप्रैल) को कांदू वैश्य समाज की मासिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। बैठक का आयोजन जनपद में नवगठित कांदू समाज के सबसे बड़े संगठन कांदू महासंघ की ओर से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गणिनाथ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कांदू महासंघ के बैनर तले बिरादरी को एकजुट करने पर सहमति जताई। संगठन संयोजक राजेश गुप्ता (माही इलेक्टिक, नानपारा) ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कांदू समाज के अधिकारों की रक्षा और वह सम्मान दिलाना जिससे उसे वंचित रखा गया।
वीरेंद्र गुप्ता (भवनियापुर) ने कहा कि कांदू समाज के अधिकारों को सुनिश्चित करने हेतु सरकार को ज्ञापन देना चाहिए। विनोद गुप्ता (बनगई) ने कहा कि एकजुटता में बहुत ताकत है। कांदू समाज को इसे समझना होगा।
अतुल गुप्ता (ककरहा) ने कहा कि कांदू महासंघ का उद्देश्य किसी का विरोध करना नहीं, बल्कि कांदू समाज को एक करना है। रमेश गुप्ता (बोहरिकापुर) ने कहा कि कांदू महासंघ ने एक अलख जगाई है, जिसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी हम सब की है। प्रियांशु रवि (नानपारा, पत्रकार दिल्ली) ने कहा कि कांदू समाज के जो भी लोग राजनीति से जुड़े हैं, अगर बतौर कांदू अपनी एक सशकत पहचान बनाते हैं, तो आने वाली पीढ़ियां उन्हें याद करेंगी।
इस अवसर पर इंद्रजीत गुप्ता, विक्रम गुप्ता और लवकुश गुप्ता ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता भवनियापुर-रामगढ़ी के युवा नेता मोंगरे प्रसाद गुप्ता ने की। इस दौरान हीरालाल गुप्ता, बुधाई शाह गुप्ता, बजारू गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, राजन गुप्ता, राजू गुप्ता, बसंत गुप्ता, कामता प्रसाद, साधू राम, किशोरी लाल, बुधराम, तुलसी राम, सियाराम, छेदन, हरीराम, कुन्नू, आदेश, पेशीराम और पंकज समेत कांदू समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.