टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर मेंटल और सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज जीत लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने इस मामले में शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी को दोषी मानते हुए उन्हें जेनिफर को बकाया राशी और 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया गया है.
लेकिन अबतक मुआवजे की राशि न मिलने और दोषियों को सजा न होने से एक्ट्रेस खुश नहीं हैं. जेनिफर ने कहा कि 'ये फैसला मेरे पक्ष में है, मैंने जो आरोप लगाए उसके लिए पुख्ता सबूत दिए हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि असित कुमार मोदी को मुझे मेरी बकाया राशि और जानबूझकर मेरा भुगतान रोकने के लिए एक्स्ट्रा मुआवजा देने का आदेश दिया गया है, जो कुल मिलाकर लगभग 25-30 लाख रुपये है.
उन्होंने बताया कि इस केस पर फैसला 15 फरवरी को ही आ गया था, लेकिन मुझे इसे मीडिया के सामने लाने से मना किया गया था. वहीं अब इत बात को 40 दिन से अधिक हो गए हैं और मुझे अभी तक मेरी उचित राशि नहीं मिली है. दोषी साबित होने के बाद भी आरोपियों को कोई सजा नहीं दी गई है.
बता दें कि जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने बताया था कि होली के दिन उनके साथ शो के प्रोड्यूस असित मोदी, प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज मिलकर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप था.
0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.