महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में युवक द्वारा अपनी नाबालिग एक्स गर्लफ्रेंड से रेप कर उसका वीडियो बनाने और फिर वह अश्लील वीडियो लड़की के पिता को भेजने का घिनौना मामला सामने आया है.
पुलिस ने एक 20 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है. इस लड़के ने एक 16 वर्षीय लड़की के साथ रेप (Rape) करने के बाद उसका वीडियो लड़की के पिता को भेज दिया. आरोपी की पहचान प्रज्योत हरिहर बावनडोले के रूप में हुई है, जो कि नागपुर के शांति नगर इलाके का रहने वाला है.
पुलिस ने बताया कि युवक फिलहाल बी.कॉम में पढ़ रहा है. नाबालिग लड़की के साथ कुछ महीनों तक रिलेशनशिप में रहा था. आरोपी और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप खत्म हो गया था. इसके बाद उसने शादी का वादा कर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो बना लिया.
इसके बाद उसने लड़की के पिता को व्हॉट्सऐप के जरिए वीडियो भेज दिया. लड़की के पिता की शिकायत के बाद पुलिस प्रज्योति को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है.
पिछले साल नागपुर शहर नाबालिग बच्चियों के साथ हुई रेप की घटना से दहल गया था. दो बच्चियां अपने घर के बाहर खेल रही थीं जिनकी उम्र 10 और 11 वर्ष थी. इन्हें उनके इलाके में रहने वाले अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति अपने साथ ले गया और फिर उनका रेप किया था.

0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.