अस्पताल पहुँच कर पुलिस ने लड़की से पूछताछ की तो लड़की ने गर्भावस्था के लिए अपने 13 वर्षीय भाई का नाम लिया।
लड़की ने बयान में कहा, उसे अश्लील फ़िल्में देखने का शौक था। वह और भाई अपने छोटे से घर से पलंग के नीचे सोते थे, तो वह भाई को अश्लील फ़िल्में दिखाती थी। बाद में वह भाई पर दबाव डालकर उसके साथ संबंध बनाने लगी, जिससे वह गर्भवती हो गई।
लड़की के बयान के बाद जब पुलिस ने भाई से पूछताछ से की तो उसने बहन की सभी बातों की पुष्टि की। भाई ने कहा, जब वह ऐसा करने से मना करता था तब उसकी बड़ी बहन पीटने और सबको यह बात बताने की धमकी देती थी। इसलिए वह मजबूर था।
इसके बाद पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया है, जबकि लड़की अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में माता-पिता समेत अन्य लोगों के डीएनए की भी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, यह मामला संवेदनशील है, घटना की हर ऐंगल से जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.