'वॉर रुकवा दी पापा' के बाद बवाल मचा रहा BJP का '400 पार' का ये वीडियो, सोशल मीडिया पर उड़ रही मोदी के बड़बोलेपन की खि‍ल्‍ली !


गालीबाजों की ट्रोल ब्रिगेड और मीम्‍स के जरिये सोशल मीडिया पर दबंगई दिखाने वाली बीजेपी आईटी सेल की फिलहाल सिट्टी-पिट्टी गुम दिख रही है। इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड पर हुए खुलासे से उठे चंदा चोरी के मुद्दे पर अमित मालवीय की अगुवाई वाली बीजेपी की आईटी सेल से जवाब देते नहीं बन रहा है। 


ईडी की कार्रवाई की जद में आई करीब दर्जन भर कंपनियों द्वारा इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड खरीद कर बीजेपी को चंदा दिए जाने का खुलासा होने के बाद बीजेपी का खुद का प्रचार वीडियो उसके लिए मुसीबत बन गया है। 


यूक्रेन में फंसे छात्रों को छुड़ाकर लाने के प्रोपोगंडा वाला भाजपा का 'वॉर रुकवा दी पापा' वाला वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर सबसे बड़ा मजाक का विषय बना हुआ है। लोग इस वीडियो के स्‍क्रीन शॉट लेकर इसमें दिखाई गई लड़की की तस्‍वीर वाले मजेदार मीम्‍स डाल रहे हैं।


किसी मीम में इस रोती हुई फोटो के साथ कैप्‍शन लिखा है 'पाकिस्‍तान की कंपनी से भी चंदा खाया पापा' तो किसी मे लिखा है 'बीफ बेचने वालों से भी पैसा वसूला पापा' एक मीम में तो बीजेपी शासित राज्‍यों में पेपर लीक पर तंज कसते हुए लिखा गया है कि ' वार रुकवा दी पांपा, पर 10 साल में पेपर लीक नहीं रुकवा पाए पापा' 


इन मीम्‍स के बाद अब एक नया कॉमेडी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बीजेपी के 'अबकी बार 400 पार' के दावे की खिल्‍ली उड़ाई गई है। वीडियो में दिखाया गया है कि रेस में भाग ले रहा एक प्रतिभागी खुद ही पिस्‍टल से फायर कर रेस शुरू कर सबसे आगे दौड़ पड़ता है। इसके बाद वह उसे पिछाड़ने वाले अन्‍य धावकों को अपनी पिस्‍टल से गोली मार कर रेस जीत लेता है। 


वीडियो के जरिये कटाक्ष किया गया है कि चुनाव आयोग और ईडी, सीबीआई जैसी संस्‍थाओं को अपनी मुट्ठी में लेकर किस तरह भाजपा खुद ही खिलाड़ी और खुद ही रैफरी बनी हुई है। इस मजेदार वीडियो को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


https://www.facebook.com/share/v/enxgFyazXD8aVRfS/?mibextid=oFDknk


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ