महिला ने मुफ्त में भरा लिया 20 लाख का पेट्रोल, कार्ड स्‍वाइप कर ऐसे लगाया पेट्रोल पंप को चूना !


पेट्रोल पम्‍प पर कम या मिलावटी तेल भरकर ग्राहकों से ठगी की खबरें तो आपने बहुत सुनी होंगी, पर किसी ग्राहक द्वारा पंप वालों को चूना लगाने की बात आपने शायद ही सुनी हो. आज हम आपको ऐसी ही खबर बताने जा रहे हैं, जिसमें एक महिला ने सौ-पचास नहीं, बल्कि पूरे 20 लाख रुपये का चूना पेट्रोल पम्‍प वालों को लगा दिया. 


अमेरिका में 45 साल की एक महिला ने एक पैसा भी खर्च किए बिना एक पेट्रोल पंप से सालभर में अपनी गाड़ी में 22 लाख रुपये का पेट्रोल भरा लिया. डॉन थॉम्पसन ने नेब्रास्का में एक पेट्रोल पंप के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी का फायदा उठाकर अपनी कार में रोज मुफ्त में पेट्रोल भराया. 


आखिरकार पेट्रोल पंप के रिकॉर्ड में गड़बड़ियों का पता चलने के बाद मालिकों ने जांच शुरू की. जिसमें डॉन थॉम्पसन के मुफ्त पेट्रोल भराने के मामले का खुलासा हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक डॉन थॉम्पसन रोजाना पेट्रोल पंप पर भुगतान के लिए अपने लॉयल्टी कार्ड का इस्तेमाल करती थीं. 


दरअसल 2022 में पेट्रोल पंप पर एक सॉफ्टवेयर अपडेट के चलते उसे गलती से मुफ्त मे  पेट्रोल मिलने लगा. सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण लॉयल्टी कार्ड धारकों को पेट्रोल पंप पर अपने कार्ड को दो बार स्वाइप करके डेमो मोड को सक्रिय करने का मौका मिल गया, जिसमें कोई पेमेंट करने की जरूरत नहीं होती थी.


सॉफ्टवेयर में इस खामी का पता चलने के बाद डॉन थॉम्पसन ने जमकर मौके का फायदा उठाया और मुफ्त पेट्रोल पाने के लिए बार-बार पेट्रोल पंप पर जाना शुरू कर दिया. वह एक साल के भीतर 510 बार अपने टैंक भरने में कामयाब रही.


अक्सर दिन में दो बार तेल भराने पेट्रोल पंप पर जाती थी. एक साल बाद पेट्रोल पंप के रिकॉर्ड में गड़बड़ियां दिखने पर पंप मालिकों ने मामले की जांच शुरू की. जांच के बाद पता चला कि डॉन थॉम्पसन ने खामियों का फायदा उठाकर बिना एक पैसा चुकाए 22,000 डॉलर यानी करीब 20 लाख रुपये का पेट्रोल हासिल कर लिया था.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ