इसी साल होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बीच 19 फरवरी को देहरादून में एक संयुक्त बैठक करने जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में बीजेपी और आरएसएस दोनों दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इनमें आरएसएस से अरुण कुमार और बीजेपी से संगठन महासचिव बीएल संतोष शामिल हो सकते हैं।
17 और 18 फरवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में होने वाले भाजपा के राष्ट्रीय सम्मेलन से पहले होने वाली इस बैठक को चुनावी रणनीति की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे और समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समापन भाषण के साथ होगा।
अधिवेशन से एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की प्रारंभिक बैठक की भी योजना है और इसके एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक भी होनी है.
पार्टी नेताओं के मुताबिक राष्ट्रीय सम्मेलन में महासचिवों, प्रकोष्ठों के संयोजकों, सभी मोर्चों, नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और जिला पंचायतों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारी, देशभर के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा विस्तारक, अनुशासन समिति, वित्त समिति, राज्यों के मुख्य प्रवक्ता शामिल होंगे।
इस अधिवेशन के साथ हो रहे दो दिवसीय मंथन सत्र में देश भर से मीडिया सेल के संयोजकों, आईटी सेल के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारियों समेत अन्य पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।

0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.