बिहार के सुपौल में पति पत्नी और वो की एक अजीबोगरीब वारदात सामने आई है। यहां तीन बच्चों की मां पर इश्क का भूत कुछ ऐसे सवार हुआ कि उसने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया।
पति इलाज के लिए अस्पताल में पड़ा रहा, तो पत्नी अपने प्रेमी के साथ मजे कर रही थी। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के एक गांव की है। घटना के बाद कई दिनों तक चले इलाज से लौटने के बाद पीड़ित पति ने थाना में तहरीद देकर अपनी पत्नी और उससे अवैध संबंध रखने वाले प्रेमी युवक सचिन्द्र मुखिया पर केस दर्ज कराया है।
पीड़ित ने कहा है कि महिला तीन बच्चों की मां है। महिला का सचिन्द्र नामक युवक के साथ अवैध संबंध है। इसकी जानकारी मिलने पर पति ने जब विरोध किया तो पत्नी अपनी प्रेमी संग मिलकर पति के प्राइवेट पार्ट को काट दिया।
इस घटना की इलाके में हर ओर चर्चा है। फिलहाल पति पति-पत्नी के तीनों बच्चे पिता के पास हैं जिनकी परवरिश वह खुद करेगा। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में अंदर की बातें निकलकर आई हैं। पुलिस त्वरित अनुसंधान कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएगी।

0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.