पासपोर्ट बनवाना अब हुआ आसान : अब नहीं भटकना पड़ेगा लोगों को, सरकार ने दी ये बड़ी सहूलियत !

विदेश घूमने जाना हो या पढ़ाई करने या फिर विदेश में करियर बनाने की हो तमन्‍ना, इन सभी चीजों के लिए पहली जरूरी चीज है आपके पास पासपोर्ट होना. अकसर जानकारी के अभाव में या सुविधा न होने के चलते लोग पासपोर्ट नहीं बनवा पाते. रांची के लोगों की यह दिक्‍कत अब दूर होने वाली है. नामकुम में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से उनके लिए अब पासपोर्ट बनवाना आसान हो गया है.

झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने रांची के नामकुम में पासपोर्ट सेवा केंद्र, रांची के नये


परिसर का शुभारंभ किया. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि पासपोर्ट केवल लोगों की जरूरत ही नहीं है, बल्कि किसी देश की आर्थिक प्रगति में पासपोर्ट कार्यालय की अहम भूमिका है. रांची के लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं एवं प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं और इस दिशा में रांची स्थित यह क्षेत्रीय कार्यालय अहम भूमिका निभाएगा.


राज्यपाल ने कहा कि इस पासपोर्ट कार्यालय के द्वारा पासपोर्ट बनाने हेतु मोबाइल वाहन के द्वारा सेवा प्रदान की जायेगी. लोगों को कठिनाई से निजात देने एवं उन्हें सुविधा प्रदान करने के दिशा में इस कार्यालय का यह एक महत्‍वपूर्ण कदम है. 


अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार कोयंबटूर में पासपोर्ट कार्यालय के नहीं होने से आसपास के क्षेत्रों यथा- तिरुपुर, इरोड इत्यादि स्थानों के लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था और पासपोर्ट कार्यालय के खुलने के महज़ एक सप्ताह के अंदर लगभग 25 हजार आवेदन प्राप्त हुए. इसके साथ ही वहां औद्योगिक गतिविधियां काफी तेज हुईं और कोयंबटूर, तिरुपुर एवं इरोड इत्यादि स्थानों का कारोबार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ा.


राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि इस पासपोर्ट कार्यालय के खुलने से झारखंड में औद्योगिक एवं व्यपारिक गतिविधियां तेज होंगी, शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और विकास की गति तेज होगी. इस अवसर पर सांकेतिक रूप से आवेदकों को पासपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ