गीता कोड़ा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इस मौके पर भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और विधायक ढुल्लु महतो भी मौजूद थे। इसे लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक गीता कोड़ा के साथ ही उनके पति झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। बता दें कि गीता गोड़ा वर्ष 2009 से वर्ष 2019 तक दो बार विधायक रह चुकी हैं।
सूत्रों ने बताया कि गीता कोड़ा कथित तौर पर झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी गठबंधन से नाखुश थीं. राज्य में हुए नई कैबिनेट के गठन को लेकर पार्टी के विधायकों में भी नाराजगी की खबर आई थी क्योंकि 16 फरवरी को चंपई सोरेन ने कैबिनेट के विस्तार में कांग्रेस कोटे से उन्हीं 4 विधायकों को मंत्री बनाया गया था, जो इसके पहले की हेमंत सरकार में मंत्री थे. इस बात से नाराज विधायक दिल्ली पहुंचे और हाईकमान से मुलाकात की थी.
हालांकि गीता कोड़ा रविवार तक कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होती रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''आज आदित्यपुर के कुलुपटांगा में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित "नारी न्याय" सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई और महिला सशक्तिकरण की आवश्यकताओं, उपायों और सामाजिक स्तर पर इसके सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाली.''
गीता गोड़ा 2009 से 2019 तक दो बार विधायक रह चुकी हैं. वो पहली बार सिंहभूम लोकसभा सीट से सांसद चुनी गईं. मधु कोड़ा सितंबर 2006 से अगस्त 2008 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे थे.

0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.