
Explosion in firecracker factory in MP
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे धमाका हो गया। घटना में अबतक 11 लोगों के मरने की सूचना है। जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
मगरधा रोड पर स्थित फैक्ट्री में एक के बाद एक हुए कई धमाकों से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि कई किलोमोटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के लिए रखे बारूद के संपर्क में आने से आग ने विकराल रूप ले लिया।
सीएम मोहन यादव ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। इलाज के लिए डॉक्टर्स की टीम को भोपाल, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) और अन्य स्थानों पर भी तैनात किया गया है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।
मौके पर पहुंचे 50 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंस होने की आशंका है। उन्हें निकालने की कोशिशें जारी हैं। भयंकर हादसे की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
आसपास के लोग दहशत में हैं। प्रशासन ने एहतियातन 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं। वहीं 60 घरों को धमाके की वजह से नुकसान पहुंचा है। मध्य प्रदेश के मंत्री उदय प्रताप सिंह ने पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में घायल हुए मरीजों से जिला अस्पताल में मुलाकात की।
0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.