नई दिल्ली । सामान्य अध्ययन में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह काम की खबर है। अपका जनरल नॉलेज अगर अच्छा है, तो आपको मिल सकता है 1.5 लाख रुपये तक का इनाम। विद्यार्थियों को यह सुनहरा मौका दे रहा है दक्षिण भारत का अग्रणी बैंक साउथ इंडियन बैंक यानी एसआईबी ।
एसआईबी विद्यार्थियों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता 'एसआईबी इग्नाइट क्विजेथॉन’ का आयोजन करने जा रह है। बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रतिस्पर्धा देशभर के कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों के लिए है। इसका उद्देश्य कॉलेज छात्रों के सामान्य अध्ययन और विभिन्न विषयों के ज्ञान में बढ़ोतरी करना है।
बैंक ने कॉलेज में सभी विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्रों को क्विज में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। क्विजेथॉन में छात्रों से वर्तमान घटनाक्रम के साथ खेल, बिजनेस, तकनीकी, कला, इतिहास और भूगोल जैसे विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। यह प्रतिस्पर्धा देशभर के आठ रीजन में आयोजित की जाएगी। सभी रीजन और कॉलेज को बराबर प्रतिनिधित्व देने के लिए हर कॉलेज से अधिकतम दो ही टीमों को आमंत्रित किया गया है।
बैंक अनुसार “क्विजेथॉन’ को तीन हिस्सों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में प्रारंभिक योग्यता दौर को ऑनलाइन आयोजित किया है। इसमें देशभर की टीम हिस्सा ले सकेंगी। दूसरे चरण के लिए हर रीजन से पात्र आठ टीमें जोनल स्तरीय क्विज में हिस्सा लेंगी। जोनल लेवल की प्रतिस्पर्धा व्यक्तिगत होगी। इस चरण में हिस्सा ले रही टीमों को विभिन्न सवालों के जरिए अपनी त्वरित निर्णय और समस्या सुलझाने की मानसिक क्षमता का प्रदर्शन करना होगा। हर जोन की विजेता टीम “ग्रेंड फिनाले’ में जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर विजेता टीम को 150,00 रुपए का प्रथम पुरस्कार और दूसरे स्थान पर रही रनर अप टीम को 100,000 रुपए और तीसरे नंबर की टीम को 60,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
साउथ इंडियन बैंक के कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट और चीफ बिजनेस ऑफिसर थॉमस जोसेफ ने बैंक की इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “युवा देश को गढ़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। नई पीढ़ी को प्रेरित करने और उन्हें सशक्त बनाने की साऊथ इंडियन बैंक की 94 साल लंबी महान परंपरा रही है। “एसआईबी क्विज’ के जरिए बैंक उसी प्रतिबद्धता को निभा रहा है। यह कदम कॉलेज में पढ़ रहे युवाओं में शिक्षा के साथ बौद्धिक विकास को बढ़ावा देगा। बैंक सभी युवाओं का आह्वान करता है कि वे इस ज्ञान की समृद्ध प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लें।‘
उन्होंने बताया कि छात्र https://online.southindianbank.com/SIBIgnite/ यूआरएल पर जाकर ऑनलाइन ही इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सेदारी कर सकते हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 तय की गई है। एसआईबी इग्नाइट क्विेजेथॉन के लिए पिनाकेल एसोसिएट्स पार्टनर होगा, जो एक विशेष सेवा प्रदाता कंपनी है। यह उद्यमों को एकीकृत ऑटोमेटेड चैट और संचार सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है।


0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.