![]() |
| ISRO Aditya L1 |
ISRO Aditya L1 Mission Launch
आज 2 सितंबर 2023 को श्रीहरिकोटा स्थित लॉन्चिंग सेंटर से आदित्य-L1 मिशन को इसरो ने 11.50 बजे लॉन्च कर दिया. आदित्य एल-1 अंतरिक्ष यान को पृथ्वी और सूर्य के बीच की एक लंबी दूरी तय करके L-1 पॉइंट पर पहुंचेगा . यह अंतरिक्ष में वह स्थान है, जहां पहुंचकर कोई भी सेटेलाइट लगातार पृथ्वी के किसी एक स्थान के ऊपर ही बना रहता है.
सूर्य की ओर अपनी यात्रा पर निकला आदित्य-L1 तयशुदा योजना के अनुरूप PSLV-XL रॉकेट से अलग हो चुका है. अब यहअपनी यात्रा के अगले चरण के तहत सूर्य की ओर बढ़ रहा है. इसकी 125 दिन की यात्रा का अगला चरण अब शुरू हो चुका है.
यहां से आदित्य-L1 अब धरती के चारों तरफ 16 दिनों तक पांच बार धरती के चक्कर लगा कर यानी 5 ऑर्बिट मैन्यूवर करके धरती की गुरुत्वाकर्षण वाले क्षेत्र, जिसे वैज्ञानिक भाषा में स्फेयर ऑफ इंफ्लूएंस (SOI) कहा जाता है, से बाहर जाएगा.
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान 3 की ऐतिहासिक लैंडिंग के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो एक बार फिर इतिहास रचने की दहलीज पर है. देश के साथ-साथ पूरी दुनिया की निगाहें इस समय ISRO के सूर्य मिशन Aditya-L1 पर टिकी हुई हैं.

0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.