आपके पास भी आया है वाट्सअप पर ये मैसेज, तो जान लीजिए हकीक़त वर्ना पछताएंगे


घर बैठे कमाई, आसान कमाई, नौकरी के साथ एक्‍स्‍ट्रा कमाई, पैसिव इनकम, रेफरल इनकम, क्रिप्टो करेंसी से कमाई ये कुछ ऐसी बातें हैं, जो आजकल हर किसी के मन में उभरती हैं और इसके चक्कर में पड़ कर कई बार लोग अपना सबकुछ गंवा भी बैठते हैं. जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही फ्रॉड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें घर बैठे आसानी से एक्‍स्‍ट्रा कमाई करवाने के नाम पर लोगों के बैंक खातों से रकम उड़ाई जा रही है.

ऑनलाइन शॉपिंग, कूरियर और क्रेडिट/डेबिट कार्ड अपडेट के नाम पर ठगी के बाद अब ऑनलाइन ठगों ने लोगों को चूना लगाने का एक नया तरीका अपनाया है. इसमें लोगों को पार्ट टाइम जॉब या सर्वे से मोटी कमाई का लालच देकर उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जा रहे हैं.

इस फ्रॉड में लोगों को गूगल पर रेस्‍टोरेंट को रेटिंग देने, यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने और सेलिब्रिटी के वीडियो शेयर करने जैसे बेहद आसान काम करके महज एक-दो घंटे करके प्रतिदिन पांच से दस हजार रुपये तक कमाने का लालच दिया जा रहा है.


आगरा के 29 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर शोभित बंसल के साथ कुछ इसी तरह ठगी की कोशिश की गई. उनको एक दिन व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला और कुछ अतिरिक्त कमाई करने की आशा में बंसल ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. ठग ने एक प्रतिष्ठित कंपनी के एचआर के रूप में खुद को पेश किया था, जिसके झांसे में आकर शोभित ने उसके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. कुछ देर तक सब ठीक चलता लगा, लिहाजा बंसल ने स्कैमर्स पर भरोसा कर लिया, जिसके कारण उन्हें कुछ ही दिनों में लगभग 4 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.


ऐसे फ्रॉड का शिकार होने वाले बंसल अकेले नहीं हैं. उत्तर प्रदेश साइबर सेल वर्तमान में इसी तरह के 900 अपराधों की जांच कर रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नौकरी के नाम पर इस तरह की ठगी से केवल चार महीनों में 30,000 से अधिक लोगों के साथ कुल तकरीबन 200 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई है. 

ऑनलाइन नौकरी के नाम पर किये जा रहे ये फ्रॉड अलग-अलग प्रस्तावों के साथ शुरू होते हैं, पर कुछ ही देर बाद वे सभी एक ही पैटर्न पर आ जाते हैं. साइबर सिक्योरिटी फर्म CloudSEK के अनुसार, इसमें मूल रूप से सरल कार्यों को पूरा करने का लक्ष्‍य देकर  विश्वास बनाने के लिए लोगों को एक छोटी सी रकम दी जाती है. इसके बाद बड़ा काम देकर मोटी करम पाने का लालच देकर उनसे फीस या रजिस्‍ट्रेशन चार्ज के नाम पर कुछ रकम का भुगतान करने को कहा जाता है. यह रकम मिलते ही स्कैमर्स उस व्‍यक्ति के नंबर को ब्‍लॉक कर देते हैं. इस तरह वह व्‍यक्ति ठगा जाता है.

कुछ इसी तरह की ठगी हैदराबाद की एक गृहिणी विजयलक्ष्मी आनंद के साथ हुई. उन्‍हें यूट्यूब वीडियो को लाइक कर प्रत्‍येक लाइक के लिए 150 रुपये दिए जाने का लालच दिया गया. कुछ पैसे कमाकर अपने पति का सहयोग करने की उम्मीद में उन्‍होंने इसे स्‍वीकार कर लिया. इस तरह वह ठगों के जाल में फंस कर अपना नुकसान करा बैठीं उन्‍हें उन्हें लगभग 2 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. 


बंसल और विजयलक्ष्मी दोनों को टेलीग्राम पर एक "रिसेप्शनिस्ट" को संदेश देने के लिए कहा गया ताकि कुछ औपचारिकताओं को पूरा करके नौकरी और भुगतान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके. इसके बाद स्कैमर्स ज्‍यादा पैसे वाले प्रीपेड काम के लिए उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए कहते हैं.


बंसल बताते हैं कि मुझे 1,000 रुपये का भुगतान करने और एक क्रिप्टो ट्रेडिंग खाता बनाने के लिए कहा गया था, जिसमें मेरी कमाई की रकम ट्रांसफर की जाएगी. यह करने के बाद उन्‍हें 1,500 रुपये वापस मिल गए, जिससे उन्‍हें ठगों पर भरोसा हो गया. इसके बाद डेली वर्क के लिए वह अधिक मात्रा में पैसा लगाते रहे, जिसका भुगतान ठगों द्वारा खुलवाए गए अकाउंट में जाना था. जब उन्‍होंने अपनी कमाई की रकम निकालने के लिए ग्रुप के एडमिन से संपर्क किया, तो उनसे 2,50,000 रुपये जमा करने को कहा गया.


पैसे मांगने का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ, टैक्स, फीस, कमीशन आदि के नाम पर कुल 5 लाख रुपये लिए गए और जब तक उनको पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है, तब तक वे अपनी गाढ़ी कमाई का काफी हिस्सा गंवा चुके थे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ