दाल के लिए हुआ झगड़ा, पति ने पत्नी और दो सालों की गोली मारकर की हत्या



उत्तर-पश्चिम दिल्ली का सुभाष प्लेस इलाका रविवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। खाना बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक सिरफिरे युवक ने अपनी पत्नी, दो सालों और साले की पत्नी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।

हमले में आरोपी की पत्नी और दो सालों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साले की पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गई।

मोहल्ले वालों ने अचानक गोलियां चलने की आवाज सुनी तो पुलिस को खबर दी। फौरन पुलिस वहां पहुंच गई।

मृतकों की शिनाख्त सीमा (39), दो साले सुरेंद्र (36) और विजय (33) के रूप में हुई है। पैर में गोली लगने के बाद विजय की पत्नी बबीता (33) को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। 

आरोपी हितेंद्र (40) को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद कर लिया गया है।

हितेंद्र परिवार के साथ शकूरपुर गांव में चार मंजिला मकान की चौथी मंजिल पर रहता है। इसके परिवार में पत्नी सीमा यादव के अलावा दो बेटे प्रथम यादव (19) और जय यादव (16) है।

हितेंद्र ने मकान की बाकी मंजिलों और ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद दुकानों को किराए पर दिया हुआ है। हितेंद्र को शराब पीने की लत है। 

रविवार रात को हितेंद्र शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। सीमा ने घर में दाल बनाई हुई थी। हितेंद्र ने खाने के बारे में पूछा तो पत्नी ने दाल बने होने की बात बताई। इसी बात पर आरोपी भड़क गया। वह पत्नी के साथ गाली-गलौज करने लगा। 

सीमा ने भी छत पर जाकर अपने भाइयों को कॉल कर दिया। कुछ ही देर बाद हितेंद्र के साले, सास और उनकी बहू पहुंच गए।

परिवार अभी हितेंद्र से बातचीत कर ही रहा था कि अचानक वह तैश में आ गया। अपना लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल लाया फिर घर वालों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ