बॉडी बनाने के चक्‍कर में लगवाया इंजेक्‍शन, प्राइवेट पार्ट में हो गया भयंकर इंफेक्‍शन


बॉडी बनाने की चाहत में कसरत के साथ युवा कई बार ऐसे नुकसानदायक कदम उठा लेते हैं, जो उनकी जान के लिए खतरा पैदा कर देते हैं.


मसल्‍स को उभारने के लिए कई तरह के सप्लीमेंट और इंजेक्शन लगवाने का ऐसा ही शॉर्टकट मध्य प्रदेश शहर इंदौर के एक युवक को काफी भारी पड़ गया. 


खबरों के मुताबिक युवक ने अपने जिम ट्रेनर के कहने पर तीन लाख रुपये की कीमत वाला एक इंजेक्शन लगवा लिया, जो परेशानी का सबब बन गया.


इस इंजेक्‍शन को लगवाने के कुछ समय बाद ही लड़के के प्राइवेट पार्ट में तेज दर्द और तकलीफ होनी शुरू हो गई. दरअसल, युवक ने जो इंजेक्शन लगवा था वो प्रतिबंधित है.



जानकारी के मुताबिक जिम ट्रेनर ने एक युवक को मसल्स और स्टेमिना बढ़ाने के लिए एक इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी. युवक ने इंजेक्शन लगवा भी लिया. इसके बाद अब उसके प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन हो गया है.


उसके प्राइवेट पार्ट में जलन होने लगा. उसे डॉयलेट जाने में भी काफी दिक्कत होने लगी. जब युवक अपनी तकलीफों से काफी परेशान हो गया तब वह पुलिस के पास पहुंचा. 


उसने आरोपी जिम ट्रेनर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. पीड़ित का दावा है कि इंजेक्शन के नाम पर आरोपी जिम ट्रेनर और उसके भाई ने उससे हजारों रुपये ले लिए. मामले की जांच की जा रही है.

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ