मध्य प्रदेश के इंदौर में चरित्र शक के कारण पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की, इसके बाद खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब दंपति के बच्चे घर आए तो देख कर चौंक गए।
खबर के मुताबिक, इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में ठेकेदारी का काम करने वाले शख्स ने पहले मोबाइल के चार्जर के वायर से पत्नी का गला घोंट दिया। इसके बाद खुद फांसी लगा ली।
पुलिस के मुताबिक, पति का नाम रंजीत पिचोरवाल और पत्नी का नाम संतोषी बाई है। रंजीत अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहता रहता था।
परिजनों ने बताया कि रंजीत का बड़ा बेटा और बेटी दोनों बाहर दोस्तों के साथ खेलने गए थे। जब वे घर लौटे तो उन्होंने देखा कि पिता पंखे से लटके थे। जबकि मां बिस्तर पर लेटी हुई थी। मां को उठाया, तब वह भी नहीं उठी।
तब बच्चों ने चाचा और दादा को आवाज लगाकर बुलाया और परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को जाँच के तहत एक रजिस्टर से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा कि पत्नी की हत्या कर आत्महत्या की है, दोनों के बीच लंबे वक्त से तनाव था।
एक पेज के सुसाइड नोट में पति ने पत्नी के चरित्र को लेकर लिखा कि इससे लंबे समय से परेशान हूं। पुलिस सुसाइड नोट जब्त कर जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.