राजस्थान में सुर्खियां बटोर रहे बहुचर्चित पुलिस उपाधीक्षक(DSP) हीरालाल सैनी और कॉन्स्टेबल के अश्लील वीडियो मामले में एक खुलासा हुआ है।
जांच में पता चला है कि DSP और महिला कांस्टेबल का वो वायरल अश्लील वीडियो 10 जुलाई 2021 को बनाया गया था। वायरल अश्लील वीडियो को पुष्कर के सूरजकुंड में स्थित एक रिसोर्ट में बनाया गया है। लेडी कांस्टेबल ने हीरालाल सैनी के साथ 50 वीडियो बनाए गए थे।
SOG की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि डीएसपी हीरालाल सैनी सूरजकुंड में स्थित उस रिसोर्ट में महिला पुलिस कांस्टेबल और उसके बच्चे के साथ 2 दिन तक रुका था।
बच्चे का बर्थ-डे 10 जुलाई को मनाया गया फिर उसके बाद तीनों स्विमिंग पूल में मस्ती कर रहे हैं। तभी उस अश्लील वीडियो को महिला कांस्टेबल द्वारा बनाया गया। हद तो तब हो गई कि बच्चे के साथ ये अश्लील वीडियो बनाया।
महिला कांस्टेबल के मोबाइल में डीएसपी हीरालाल सैनी और उसके बीच के संबंधों की वीडियो और फोटो रखी हुई थी।
महिला कांस्टेबल वीडियो और फोटो को हाइड कर मोबाइल में ही एक अलग फोल्डर में रखना चाह रही थी, लेकिन गलती से वो अश्लील वीडियो महिला कांस्टेबल के स्टेटस पर लग गए। जिसके बाद महिला कांस्टेबल के परिजनों ने उसे इस बारे में बताया।
फिर महिला कांस्टेबल द्वारा स्टेट्स से वीडियो को डिलीट किया गया। लेकिन डिलीट करने तक बहुत देर हो चुकी थी। तब तक लोगों द्वारा उस अश्लील वीडियो को सेव भी कर लिया गया था।
गिरफ्तार निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी को शनिवार को जयपुर में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने आरोपी हीरालाल सैनी को 17 सितंबर तक रिमांड पर एसओजी को सौंपने के आदेश दिए।
अब तक 2 थानाधिकारी व दो अन्य आरपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। अब तक इस मामले में कुल 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.