सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने पुलिस के सामने कर दी ऐसी हरकत !


दोस्‍तों, बॉलीवुड के दबंग और सुल्‍तान के तौर पर मशहूर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को आज फिल्‍म इंडस्‍ट्री ही नहीं, बल्कि सलमान के फैन्‍स भी अच्‍छी तरह से जानते हैं। सलमान के साथ हर वक्‍त, हर जगह साये की तरह नज़र आने वाले शेरा को उनके भाई जैसा ही माना जाता है। यही वजह है कि बॉडीगार्ड होकर भी शेरा का जलवा आज देश के कई बड़े सेलिब्रि‍टीज को भी फेल करता है। सलमान भी शेरा पर आंखें मूंद कर भरोसा करते हैं और उसे महज़ एक बॉडीगार्ड से कहीं बढ़ कर मानते हैं। पर, हाल ही में की गई शेरा की एक हरकत ने अंगरक्षक शेरा के साथ ही खुद सलमान को भी लोगों की ट्रोलिंग के निशाने पर ला दिया है। 


जी हां दोस्‍तों, शेरा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग न सिर्फ उसे बल्कि सलमान खान पर भी काफी सख्‍त कमेंट करते हुए बॉलीवुड सुपर स्‍टार को घमंडी कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि सलमान ने अपने बॉडीगार्ड को इतना ज्‍यादा सिर चढ़ा लिया है कि खुले आम लोगों के साथ बदतमीज़ी और उनकी बेज्‍जती करता नज़र आ रहा है। 


वीडियो उस वक्‍त का है, जब सलमान किसी कार्यक्रम के लिए जा रहे हैं। सलमान के साथ बड़ी संख्‍या में लोग चल नहीं हैं, जिनमें उनकी टीम के लोग, उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी और खुद सलमान के निजी सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं। इनमें सबसे आगे सलमान का मुख्‍य बॉडीगार्ड शेरा चल रहा है। काफिले में करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मियों के होने के बावजूद शेरा खुद मुखिया बन कर लोगों को डांटते-डपटते हुए सबसे आगे चल रहा है। 


वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान एक इमारत के ग्‍लास डोर को पार करते हुए बिल्डिंग के अंदर दाखिल होते हैं। इतने में ही शेरा वहां मौजूद लोगों पर चीखता हुआ सबको हट-हट-हट कहता हुआ लोगों को धकेल कर किनारे करने लगता है। उसकी इन हरकतों से सलमान की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी भी असहज से नज़र आ रहे हैं। इसी बीच अचानक शेरा का पारा चढ़ जाता है और कई लोगों को धकेल कर किनारे करने के बाद शेरा अचानक सलमान को कवर कर रहे एक कैमरा मैन और मोबाइल से वीडियो बना रहे व्‍यक्ति की ओर बड़े ही आक्रामक ढंग से चिल्‍लाते हुए झपट पड़ता है। शेरा जैसे ही कैमरामैन के पास पहुंचता है, वैसे ही वीडियो कट हो जाता है। देखने में ऐसा लग रहा है कि शेरा ने अगले ही पल कैमरे को जबरन बंद करवा दिया। सलमान के बॉडीगार्ड के इस हमलावर अंदाज़ और गन्‍दे व्‍यवहार की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं। साथ ही साथ लोग सलमान खान को भी स्‍टारडम के घमंड का शिकार कह रहे हैं, क्‍योंकि सलमान लोगों से दुर्व्‍यवहार करते अपने बॉडीगार्ड को रोकने-टोकने के बजाय बड़ी ही शान और जलवे के साथ आगे बढ़ते चले जा रहे हैं। इसे देखकर लग रहा है कि बॉलीवुड स्‍टार को मौके पर मौजूद अपने फैन्‍स से की जा रही इस बदतमीज़ी का कोई बुरा नहीं लग रहा है, बल्कि इसे वह एक तरह से अपने 'भौकाल' के तौर पर देख रहे हैं। 


सलमान के इस संवेदनहीन रवैये को देखते हुए एक व्‍यक्ति ने कमेंट किया कि ‘उम्र बढ़ने के साथ लोग समझदार और विनम्र होते हैं, पर यहां तो ठीक उल्‍टा लोता दिखाई दे रहा है।' एक अन्‍य यूजर ने कमेंट किया कि ' इस दुनिया में गुरूर तो बड़े-बड़े बादशाहों का नहीं रहा। घमंड तो रावण का भी टूट गया था, फिर ये किस घमंड में है। चार फिल्‍में लगातार फ्लॉप हो जाएं तो इनकी अक्‍ल ठिकाने आ जाएगी।’



बता दें कि सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को बॉलीवुड के सबसे टॉप पेड और जलवेबाज़ बॉडीगार्ड्स में गिना जाता है। सलमान से पहले शेरा शाहरुख खान का बॉडीगार्ड हुआ करता था। एक पार्टी में सलमान और शारहरुख खान के बीच टकराव की खबरें सामने आने के कुछ दिनों बाद ही सलमान शाहरुख को छोड़ कर सलमान खान के साथ आ गया था। कहा जाता है कि शाहरुख को नीचा दिखाने और शर्मिंदा करने के लिए ही सलमान ने काफी मोटा ऑफर देकर शेरा को अपना बॉडीगार्ड बनाया था। दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में बंद डॉन लॉरेंस विश्‍नोई गैंग की ओर से सलमान को जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद से ही सलमान अपनी सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित बताए जाते हैं। इस धमकी के बाद लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने सलमान के करीबी माने जाने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र की राजनीति में ख़ासे चर्चित रहे बाबा सिद्दीक़ी को सरेआम गोलियों से भून कर हत्‍या कर दी थी। 


इसके बाद से ही सलमान की सुरक्षा को लेकर चिंताएं और भी बढ़ गई हैं। इसे देखते हुए न सिर्फ महाराष्‍ट्र सरकार ने उनकी सिक्‍योरिटी बढ़ा दी है, बल्कि सलमान ने शेरा की अगुवाई वाले अपने निजी सुरक्षा दस्‍ते का आकार भी लगभग दो गुना कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनज़र ही उन्‍होंने एक नई बुलेटप्रूफ बख्‍तरबंद एसयूवी भी ली है, जिसपर बम धमाके का भी असर नहीं होगा। बताया जाता है, लॉरेंस की धमकियों के बाद सलमान की शेरा पर निर्भरता काफी बढ़ गई है। अब वह शेरा की किसी भी बात को नज़रअंदाज़ नहीं करते और उसकी हर सलाह मानते हैं। कहा जा रहा है कि सलमान की इसी तवज्‍जो ने शेरा के दिमाग सातवें आसमान पर पहुंचा दिए हैं। ऐसे में वह सिक्‍योरिटी के नाम पर आए दिन लोगों से दुर्व्‍यवहार करता दिखाई दे जाता है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ