अपने बेवकूफाना बयानों, मूर्खतापूर्ण बातों, घटिया व्यवहार और निचले दर्जे के बौद्धिक स्तर के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बीजेपी के टिकट पर लोकसभा लड़ने के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।
कंगना ने एक बार फिर एक ऐसी मूखर्तापूर्ण बात कर दी, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बन रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कंगना सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला प्रधानमंत्री बताती नज़र आ रही हैं, जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वायरल हो रहा कंगना रनौत का यह वीडियो टाइम्स नाउ समिट का है। इस वीडियो में कंगना सवाल पूछ रहीं एंकर से कहती हैं कि पहले मुझे यह बात क्लियर करने दीजिए। जब हमें आजादी मिली तब देश के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस, कहां गए? इस पर एंकर ने कहा कि वो तो प्रधानमंत्री नहीं थे।
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो की क्लिप पोस्ट की है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह वीडियो डालकर लिखा, ''सुभाष चंद्र बोस, आज़ाद हिंदुस्तान के पहले प्रधानमंत्री थे। इनको हल्के में ना लें - बीजेपी शिरोमणियों की लिस्ट में यह आगे जायेंगी।''
कांग्रेस, बीआरएस, शिवसेना (यूबीटी) समेत तमाम दलों के नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना का मजाक उड़ाया। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भी कंगना रनौत का यह वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ''हे प्रभु।'' वहीं, बीआरएस नेता केटीआर ने सवाल पूछा है आखिर ग्रेजुएशन कहां से किया है?
बीआरएस नेता केटीआर ने 'एक्स' पर सवाल पूछा, ''उत्तर से एक बीजेपी कैंडिडेट कहती हैं कि सुभाष चंद्र बोस हमारे पहले प्रधानमंत्री थे। वहीं, दक्षिण से एक बीजेपी नेता का कहना है कि महात्मा गांधी हमारे प्रधानमंत्री थे। आखिर ये लोग कहां से ग्रेजुएट हुए हैं?''

0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.