चाय बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, मां और 3 बच्चों की दर्दनाक मौत : जानिए कहां हुआ हादसा


उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से बड़ी दर्दनाक घटना की खबर आई है। शनिवार सुबह चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया, जिसकी जद में आकर मां और 3 बच्चों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा भलुअनी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में हुई है।


जानकारी के मुताबिक डुमरी गांव के रहने वाले शिव शंकर गुप्ता की पत्नी आरती देवी घर में चाय बना रही थी तभी अचानक सिलेंडर फट गया, जिससे आरती (उम्र 35 वर्ष) और उनके तीन बच्चे आंचल (14 वर्ष ), कुंदन (12 वर्ष) और सृष्टि (11 माह) की दर्दनाक मौत हो गई। 


इस दर्दनाक हादसे की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। साथ ही सिलेंडर फटने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएम एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी है।


पुलिस ने बताया कि गांव के निवासी शिवशंकर गुप्ता पावरोटी बेचते हैं। वह शनिवार सुबह कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे। करीब चार बजे जब उनकी पत्नी आरती चाय बना रही थीं तभी सिलेंडर फट गया। 


जानकारी के मुताबिक सिलेंडर का विस्फोट इतना भयावह था कि इसकी चपेट में आ कर मारी गई महिला और बच्‍चों के शवों को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुके हैं।


पुलिस ने बताया कि संभवत: सिलेंडर में रिसाव के कारण यह घटना हुई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आला धिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ