इस हिरोइन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश, जानिए पूरा मामला !


उत्तर प्रदेश के रामपुर की एमपी- एमएलए कोर्ट ने अभिनेता से नेता बनीं जयाप्रदा को गिरफ्तार कर 27 फरवरी को अदालत में पेश करने का आदेश जिले के पुलिस अधीक्षक को दिया है।


पुलिस कप्‍तान को विशेष टीम गठित कर पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया। कोर्ट ने यह आदेश तब दिया, जबकि आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े दो मामलों में पूर्व सांसद सातवीं बार उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी सुनवाई के लिए सोमवार को अदालत नहीं पहुंचीं। 


कोर्ट के इस आदेश के बाद अभिनेत्री व पूर्व सांसद जयाप्रदा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं जयाप्रदा पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दो अलग-अलग केस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। उन्होंने रामपुर के स्वार थाने एक गांव नूरपुर में उस दौरान सड़क का उद्घाटन किया था, जब आचार संहिता लागू थी। 


इसका वीडियो वायरल होने के बाद फ्लाइंग स्क्वायड टीम के जज 34 स्वार डॉ. नीरज कुमार पराशरी ने उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कराया था। वहीं एक दूसरे मामले में अभिनेत्री के खिलाफ साल 2019 में ही कैमूर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ