इस मुस्लिम देश में बनकर तैयार हुआ अयोध्‍या जैसा भव्‍य मंदिर, मोदी करेंगे उद्घाटन



अयोध्‍या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा की चर्चा सारी दुनिया में हो रही है। राम मंदिर के आकार, स्‍वरूप और भव्‍यता को लेकर तरह-तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं। राम मंदिर का निर्माण कार्य 2025 तक पूरा होने की भी बात कही जा रही है। इस बीच भारत से हजारों मील दूर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी काफी कुछ अयोध्‍या के राम मंदिर ही जैसा दिखने वाला एक और भव्‍य हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो गया है, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है। आज हम आपको इसी अनोखे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। 


प्रधानमंत्री नरेंद मोदी 18 फरवरी को यूएई के अबु धाबी में बने भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। ऐसा पहली बार है कि किसी मुस्लिम देश में हिंदू मंदिर बना हो। ये मंदिर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तरह भव्य है। इस मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है। 


बताया जा रहा है कि इस मंदिर का निर्माण करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। इस मंदिर का नाम बीएपीएस मंदिर है। इसे बीएपीएस संस्था के नेतृतव में बनाया गया है। मंदिर को 27 एकड़ की जमीन पर बनाया गया है। ये जगह यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने दान में दी है।


18 फरवरी को पीएम मोदी के हाथों उद्घाटन के बाद इस मंदिर को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। स्वामी नारायण मंदिर को भारत कारीगरों ने बनाया है। अबु धाबी में बना ये हिंदू मंदिर पश्चिमी एशिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है।


मंदिर के बाहरी हिस्से को राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर से बनाया गया है, जबकि मंदिर में अंदर मकराना का सफेद संगमरमर लगाया गया है। इसे भारतीय कारीगरों द्वारा निर्मित किया जाएगा। मंदिर का निर्माण अबु धाबी सरकार के साथ रजिस्टर्ड बैप्स स्वामीनारायण संस्था के साथ मिलकर किया गया है। आरएसपी आर्किटेक्ट्स मंदिर के प्रमुख सलाहकार और डिजाइनर हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ