भूकंप से कांपी धरती, महसूस हुए तेज झटके : जानिए कहां रहा भूकंप का केंद्र !


भूकंप से आज एक बार फिर से धरती कांप उठी। रिक्टर पैमाने पर 5.8 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके आज दोपहर 12:14 बजे महसूस किए गए। भूकंप के ये मध्यम झटके चीन के उत्तर पश्चिमी शिनजियांग (Xinjiang) उइगर स्वायत्त क्षेत्र के अक्की काउंटी में महसूस किए गए। 


चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार भूकंप का केंद्र 41.15 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 78.41 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 11 किमी की गहराई पर रहा। स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:14 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई।


इस बात की जानकारी चीनभूकंप नेटवर्क केंद्र  (सीईएनसी) ने दी है। भूकंप की रफ्तार काफी ज्यादा थी और इस दौरान वो काफी तेजी से आगे बढ़ता गया। चीन की मीडिया सिन्हुआ की खबर के मुताबिक भूकंप काफी स्पीड में आया, लेकिन झटकों की तीव्रता ज्‍यादा न होने के कारण इसमें किसी के हताहत होने या घरों के ढहने की सूचना अब तक नहीं दी गई है। 


राहत की एक बात यह भी रही कि भूकंप उस क्षेत्र में आया जहा भूकंप के केंद्र के आसपास के इलाके बहुत कम आबादी वाले हैं। इस वजह से किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। Earthquake in Xinjiang China


भूकंप की वजह से किसी भी अन्य चीजों में कोई बाधा नहीं आई। इस क्षेत्र में ट्रेन परिचालन आराम से चलता रहा। बता दें कि इससे पहले 23 जनवरी को चीन में किर्गिस्तान-झिंजियांग सीमा क्षेत्र में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम तीन मौतें हुईं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ