10 लाख लोगों को मंगल ग्रह पर शिफ्ट करने की तैयारी : जानिए क्‍या है योजना !


धरती के अलावा ब्रह्मांण में जीवन की तलाश कई दशकों से की जा रही है। इस खोज में इंसान चांद से लेकर मंगल ग्रह तक की खाक छान चुका है। मंगल ग्रह पर जीवन की दशाओं के संकेत मिलने के बाद अब इस लाल ग्रह पर इंसानी बस्‍ती बसाने की योजना तैयार की जा रही है। 

ड्राइवरलेस कार बनाने वाली कंपनी ट्रेस्‍ला के मालिक एलन मस्क ने 10 लाख लोगों को मंगल ग्रह पर शिफ्ट करने की योजना की घोषणा की है। एलन मस्क ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, हम दस लाख लोगों को मंगल ग्रह पर ले जाने के लिए एक गेम प्लान तैयार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, उनकी कंपनी स्‍पेसेक्‍स ने स्टारशिप नाम का अब तक सबसे बड़ा रॉकेटतैयार किया है, जो कई फेरों मेंबड़ी संख्‍या में लोगों को मंगल ग्रह तक ले जाएगा। मस्क ने कहा कि एक दिन, मंगल ग्रह की यात्रा एक देश से दूसरे देश में एक उड़ान की तरह होगी। उन्होंने यह जवाब उन यूजर्स को दिया जिन्होंने मंगल ग्रह पर स्टारशिप के लॉन्च की योजना के बारे में पूछा था।

मस्क ने बीते हफ्ते कहा था कि स्टारशिप को 5 साल से कम समय में लोगों को चंद्रमा पर पहुंचाने में सक्षम हो जाएगा। हालांकि मंगल ग्रह पर रहने के लिए अभी काफी काम करना होगा। इससे पहले मस्क ने जनवरी में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि स्पेसएक्स अगले आठ वर्षों के भीतर लोगों को मंगल ग्रह पर भेजेगा।

मस्क ने कहा, अब से आठ साल बाद मुझे लगता है कि हम मंगल ग्रह पर उतर चुके होंगे और मुझे लगता है कि हमने लोगों को चंद्रमा पर भेज दिया होगा। हमें चंद्रमा पर एक स्थायी आधार बनाना चाहिए, और फिर वहां से लोगों को मंगल ग्रह पर भेजना चाहिए।” 

मस्क ने यह भी उम्मीद जताई है कि इस साल उनकी कंपनी का तीसरा स्टारशिप उड़ान परीक्षण कक्षा में पहुंचेगा, जो साबित करेगा कि अंतरिक्ष यान विश्वसनीय रूप से कक्षा से बाहर निकल सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ