पार्किंग में खड़ी की गाड़ी तो FASTag से कट जाएंगे पैसे


अहमदाबाद एयरपोर्ट और नोएडा में में कई जगहों पर शुरू हुआ FASTag से पार्किंग पेमेंट


पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) ने घोषणा की है कि उसने नोएडा सेक्टर 16 में फास्टैग का उपयोग कर भूमिगत पार्किंग में कार पार्किंग के भुगतान की सुविधा को शुरू कर दिया है. पीपीबीएल ने इसके लिए सेक्टर 16 फिल्म सिटी के प्रमुख भूमिगत स्थलों पर पार्किंग के लिए डिजिटल भुगतान की सुविधा के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिकृत एचजी इंफ्रा सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी की है.


अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुविधा शुरू होने के कुछ दिनों बाद अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने नोएडा में कई स्थानों पर पार्किंग के लिए यह सुविधा उपलब्ध करा दी है. फास्टैग के इस्तेमाल से अब वाहनों के पार्किंग के प्रवेश और निकास को सुविधाजनक बना दिया गया है, क्योंकि अब वे पार्किंग शुल्क का भुगतान करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली, फास्टैग का उपयोग कर सकते हैं. 



अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पार्किंग के लिए FASTag

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (SVPIA) ने पिछले सप्ताह मंगलवार को FASTag समाधान के साथ अपनी पार्किंग सुविधा का विस्तार किया है. इसके जरिये लोग अब एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर अपने वाहन पार्क कर रहे हैं.


पार्किंग में FASTag विकल्प का उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए SVPIA ने प्रवेश पर एक लेन और निकास पर एक लेन अगल से तय कर दी है. इनके जरिये एंट्री और एक्जिट करने वाली गाडि़यों का पार्किंग शुल्क फास्टैग से अपने आप ही कट जाता है. यह ठीक उसी तरह होता है, जैसे टोल प्लाजा पर टोल टैक्स कटता है. 


जिन लोगों की गाड़ी में फास्टैग नहीं है उन्हें इस सुविधा के इस्तेमाल के लिए फास्टैग खरीद कर अपने वाहन के फ्रंट विंडशील्ड पर चिपकाना होगा.FASTag आपके पेटीएम वॉलेट से जुड़ा होने पर टोल की तरह ही पार्किंग शुल्क की राशि काट ली जाएगी. इसके लिए UPI या किसी भी बैंक खाते से पेटीएम वॉलेट में पैसा डाला जा सकता है.


एंट्री पर कैसे काम करता है FASTag

- वाहन प्रवेश द्वार में प्रवेश करता है

- टैग की स्कैनिंग से एंट्री दर्ज हो जाती है.

- कैमरा वाहन की फोटो लेता है

- बोर्ड पर टैग वेरिफिकेशन दिखाई देता है.

- बूम बैरियर खुलता है.

- वाहन पार्किंग में प्रवेश कर पार्क हो जाता है.


एग्जिट पर कैसे काम करता है FASTag

- वाहन निकास द्वार की ओर बढ़ता है.

- सिस्‍टम FASTag को पढ़ता है.

- कैमरा वाहन की फोटो कैप्चर करता है.

- बोर्ड पर किराया प्रदर्शित होता है.

- बूम बैरियर खुलता है.

- वाहन पार्किंग से बाहर निकलता है.

- लेन-देन डेबिट के लिए ग्राहक को एसएमएस भेज दिया जाता है.


नोएडा में इन जगहों पर भी जल्‍द शुरू होगी FASTag पार्किंग

पेटीएम पेमेंट्स बैंक जल्द ही नोएडा में सेक्टर 18 स्थित मल्टी-लेवल कार पार्किंग के साथ-साथ सेक्टर 38 ए मल्टी-लेवल कार पार्किंग में भी फास्टैग भुगतान की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इससे इन भीड़भाड़ वाली पर्किंगों में पार्किंग शुल्क की वसूली का काम तेजी से निपटा कर कारों की लंबी लाइनें लगने से बचा जा सकेगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ