इस महीने खाते में जमा नहीं किए पैसे तो होगा लाखों का नुकसान, पछताएंगे साल भर !


भविष्‍य की सुरक्षा के लिए अगर आप पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF में निवेश करते हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि PPF में पैसा जमा करने के लिए एक निश्चित तारीख होती है. जिस दिन आपको इसमें अपना मंथली कंट्रीब्यूशन डालना होता है. इससे आपको उसपर मिल रहे ब्याज का सही फायदा मिलता है. 

PPF में पैसा जमा करने के लिए आपको हमेशा महीने की 5 को तयशुदा अपनी रकम यानी अंशदान डाल देना चाहिए. अगर आप 5 के बजाए 6 को पैसा डालेंगे तो उस माहआपको उसपर मिलने ब्याज का फायदा नहीं मिलेगा. 

आपने 5 यदि या उससे पहले अपना PPF में 1.5 लाख का कंट्रीब्यूशन डाल दिया है तो आपको इस महीने की पांच तारीख से पहले जोड़े गए ब्याज का बेनिफिट मिलता है. इसकी वजह यह है कि PPF अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट का कैलकुलेशन हर महीने के पांचवें दिन और महीने के लास्ट दिन के बीच मिनिमम बैलेंस पर किया जाता है. इसलिए अगर आप महीने की 5 तारीख से पहले पैसा जमा करते है, तो आपको पूरे महीने का ब्याज मिल जाता है. लेकिन, अगर आप 6 या आखिरी के दिनों में जमा करते हैं तो आपको एक महीने का कम ब्याज मिलेगा.

मान लीजिए किसी शख्स ने 5 अप्रैल से पहले 1.5 लाख रुपये PPF डाल दिए. तो उसको 5 अप्रैल और महीने के लास्ट के बीच सबसे कम बैलेंस अमाउंट पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा. 1.5 लाख रुपये पर आपको 10,650 रुपये का ब्याज मिलता है. 

वहीं, व्‍यक्ति अगर 5 के बजाय 6 अप्रैल को अपना कंट्रीब्यूशन जमा करता है तो इस महीने का ब्याज नहीं मिलेगा. उसे 11 महीने के हिसाब से 7.1 फीसदी ब्याज दर के मुताबिक सिर्फ 9,762.50 रुपये ब्याज मिलेगा. यह तो रही केवल मासिक और सालाना ब्‍याज की बात, पर अगर पूरे 15 साल के लॉकइन पीरियड की बात की जाए तो महज एक दिन की देरी से होने वाला यह नुकसान लाखों में बैठता है 

इसका हिसाब आप कुछ इस तरह समझ सकते हैं PF अकाउंट में आपका पैसा 15 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ आता है. अब अगर रमेश ने 5 तारीख से पहले PPF में 1.5 लाख रुपये डालता है तो उसे 15 साल बाद 18,18,209 रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा. वहीं अगर उसने 6 या उसके बाद जमा किया तो उसे सिर्फ 15,48,515 रुपये ही ब्याज के तौर पर मिलेंगे. वहीं टोटल मच्योरिटी अमाउंट भी 40,68,209 रुपए की जगह 37,98,515 रुपये हो जाएगा. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ