केरल में ट्रेन में आग लगाकर 3 लोगों को मारने के मामले में सेंट्रल इंटेलिजेंस और महाराष्ट्र एटीएस की संयुक्त टीम ने आरोपी शाहरुख सैफी को हिरासत में लिया है. पूछताछ में शाहरुख के तार दिल्ली के शाहीन बाग से जुड़ने की बात सामने आई है.
इसके बाद केरल एटीएस की एक टीम शाहीन बाग पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. सूत्रों के मुताबिक इस युवक का एक पता शाहीन बाग के F ब्लॉक में बताया गया है. घटनास्थल से बरामद एक डायरी और फोन में सिम कार्ड नहीं लगा था और IMEI के आधार पर इसमें दर्ज पता दिल्ली के शाहीन बाग का मिला. इस डायरी के आधार पर मुरादाबाद और बुलंदशहर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सैफी नाम के कुछ लोगों को पकड़ा गया था.
यह भी जानकारी मिली है कि शाहरुख के पिता ने बताया कि केरल पुलिस ने शाहरुख के बारे में पूछताछ की है. यहां जिनके पास वह उठता बैठता था, वो पुलिस को बता दिया है. शाहरुख के पिता ने 2 अप्रैल को शाहीन बाग में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
इस बीच शाहरुख के पिता ने कहा है कि अगर शाहरुख़ दोषी है तो उसे सजा दी जाए. पिता के मुताबिक, शाहरुख 31 मार्च को घर से नोएडा के निठारी जाने के लिए निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिवार ने शाहरुख़ की गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाई. परिवार का कहना है शाहरुख केरल कैसे पंहुचा उन्हें नहीं पता.

0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.