दुनिया में शादी में एक्सपेरिमेंट के नाम पर क्या-क्या नहीं कर जाते हैं लोग ? हाल ही में चिली से एक ऐसी दुल्हन का वेडिंग केक सुर्खियों में है, जिसने खुद इसमें मेहमानों को खिलाने के लिए भांग डलवाई थी। पार्टी में आए मेहमानों ने केक खाने के कुछ ही मिनटों बाद मस्त डांस किया और पूरी रात हंसते रहे।
जिस बेकर ने ये केक बनाया, उसने टिकटॉक पर इस घटना से जुड़ा वीडियो डाला और बताया कि उसे खासतौर पर ये नशीला केक बनाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी। दिखने में तो ये केक आम केक की तरह प्यारा, खूबसूरत और स्वादिष्ट था।
लेकिन मुंह में जाने के कुछ ही देर बाद केक ने ऐसा कमाल दिखाया कि पार्टी का नज़ारा ही बदल दिया। लोगों का सोफेस्टिकेशन किनारे चला गया और वे झूम-झूमकर नाचते और हंसते दिखाई दिए।
Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक सैंटियागो के रहने वाले 29 साल के बेकर एल्वैरो रोड्रिगुज़ ने बाताया कि उसकी बहन की शादी थी। ऐसे में दुल्हन की रिक्वेस्ट पर उसने 20 घंटे मेहनत करने के बाद एक सुंदर सा केक बनाया, जिसकी आइसिंग में मिली हुई थी भांग।
इस मैजिकल ब्राउनी का पीस जिस किसी ने खाया, वो मस्त हो गया। शादी में आई एक आंटी तो केक खाने के बाद जवानों की तरह कूद-कूदकर नाचने लगीं, जबकि ज्यादातर मेहमान मस्ती में नाचते-गाते और हंसते हुए दिखाई दिए। शायद आमतौर पर वे थोड़े अलग दिखाई देते लेकिन भांग ने उन्हें मस्तमौला बना दिया।

0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.