गोड्डा के सुंदरमोड़ से पिछले साल फरवरी में एक नाबालिग लड़की के गायब होने का मामला प्रकाश में आया था एक वर्ष के बाद अब जाकर लड़की को बिहार के ऑर्केस्ट्रा से वापस गोड्डा लाया गया है।
बीते 28 फरवरी को परिजनों को गांव के ही एक लड़के ने बताया कि उसकी बेटी को ऑर्केस्ट्रा टीम में मिथुन नाम के लड़के ने बेच दिया है।
साथ ही ऑर्केस्ट्रा में नाचती हुई लड़की का एक वीडियो भी दिखाया गया। इधर मामले ने जब तूल पकड़ना शुरू किया, तो पुलिस ने कांड दर्ज कर बेचने वाले और बताने वाले दोनों लड़कों को हिरासत में लिया।
फिर उनसे पूछताछ शुरू हुई, तो दोनों एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ने लगे। इधर पुलिस ने अनुसंधान जारी रखा और गिरफ्तार अभियुक्त पर दवाब बनाया कि लड़की को गोड्डा बुलाया जाए।
लड़की के गोड्डा आने के बाद पुलिस ने उसे बस स्टैंड से बरामद कर थाना लाया। पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि पहले उसे मिथुन ने प्रेमजाल में फंसाया था।
उसके बाद उसे प्रदीप के हवाले कर दिया गया और वह उसे बिहार के मुजफ्फरपुर ऑकेस्ट्रा में छोड़ आया।
उसके बाद तीन माह तक जबरदस्ती उसे आर्केस्ट्रा में नाचने के लिए मजबूर किया गया। इस दौरान उसका शोषण होता रहा।
नाबालिग लड़की के मुताबिक तीन माह के बाद प्रदीप एक बार फिर ऑर्केस्ट्रा गया। तीन माह के काम का हिसाब कर प्रदीप ने ऑकेस्ट्रा मालिक से करीब 50 हजार वसूला और नाबालिग लड़की को पटना के रेलवे स्टेशन पर छोड़ आया।
इस दौरान लड़की को कुछ समझ में नहीं आया, तो वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पटना में ही सिलाई का काम करने लग गई।
फिर उसने पटना में ही किसी अनजान के साथ शादी भी कर ली। इधर पूरे मामले के बाद पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं लड़की को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.