आरोपी की पहले से ही दो पत्नी थी और तीसरी पत्नी से उसने प्रेम विवाह किया था। मृतक महिला बबली का एक 9 साल का बेटा है।
घटना इटावा शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र की है जहां चौहान कॉलोनी में एक महिला का शव उसके बेड पर पड़ा हुआ मिला था। महिला के पड़ोसियों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुरुआती जांच में मृतक महिला के चेहरे और गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक महिला बबली की उम्र 35 साल थी।
आरोपी पति हरि शंकर उर्फ बच्चू लाल ने धोखे से नौकरी लगवाने के बहाने उस महिला प्रेम विवाह कर लिया था। जबकि महिला को खबर नहीं थी कि दो पत्नियां पहले से ही है।
जब बबली को पता चला कि उसके पति की दो शादियां पहले भी हो चुकी है तो उनमें झगड़ा होने लगा और जब बेटे के लिए तीसरी पत्नी ने संपत्ति मांगी तो पति हरिशंकर ने पत्नी की हत्या कर दी और बेटे को लेकर फरार हो गया।
0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.