बिहार बोर्ड ने इंटर का यानी 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इंटर के तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉर्मस और आर्ट्स के नतीजे के नतीजे आज शाम जारी किए गए हैं.
रिजल्ट के साथ ही रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की भी लिस्ट जारी कर दी गई है. परीक्षा परिणाम बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर रिजल्ट देखा जा सकता है.
बिहार इंटर की परीक्षा में इस बार 13 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षार्थियों की इतनी बड़ी संख्या के बावजूद बोर्ड ने महज 19 दिन के रिकॉर्ड समय में नतीजे घोषित कर दिए हैं.
आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया कुमारी ने टॉप किया है. कॉर्मस में अंकित कुमार, बिनीत सिंह, पीयूष ने टॉप किया है. विज्ञान वर्ग में शौरव कुमार और अर्जुन कुमार टॉप किया है.
इस बार 89 फीसदी बच्चे इंटर की परीक्षा में पास हुए हैं. बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को बिहार सरकार की ओर से कई प्राइज और ढेरों इनाम दिए जाते हैं.
रिजल्ट से जुड़ी किसी भी समस्या के मामले में बीएसईबी हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं. बिहार बोर्ड के अधिकारियों से 0612 2230009 या info@biharboard.ac.in, biharboard.ac.in/contact-us पर संपर्क किया जा सकता है.
साइंस टॉपर्स
रैंक स्टूडेंट का नाम
1 शौरव कुमार
2 अर्जुन कुमार
3 राज रंजन
4 सेजल कुमारी
5 विष्णु कुमार
कॉर्मस टॉपर्स
रैंक स्टूडेंट का नाम
1 अंकित कुमार
2 बिनीत सिंह
3 पीयूष
4 मुकेश सिंह
5 अंजली कुमारी
आर्ट्स टॉपर्स
रैंक स्टूडेंट का नाम
1 संगम राज
2 श्रेया कुमारी
3 रितिका रत्ना
4 पटरानी कुमारी
5 शराफत आलम
0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.