राजस्थान के अलवर में एक जीजा ने अपनी साली की हत्या करने के इरादे से गला घोंटा. इसमें सफल न होने पर उसने युवती को 100 फीट गहरे अंधेरे कुएं में धकेल दिया.
तकरीबन 36 घंटे लड़की सांप और बिच्छुओं को बीच तड़पती रही. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लड़की को बाहर निकाला.
पुलिस घायल लड़की को इलाज के लिए अलवर जिला अस्पताल ले गई, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया.
आरोपी जीजा इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है, पर उसकी इस हरकत के पीछे की वजह क्या थी, फिलहाल पुलिस ने इसका कोई खुलासा नहीं किया है.
पुलिस के मुताबिक 19 साल की पीड़िता 2 मार्च को अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी. लड़की देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए. फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
लड़की के गुम होने की शिकायत मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. तब पुलिस को पता चला कि आखिरी बार लड़की अपने जीजा के साथ देखी गई थी.
0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.