बचत के साथ ही आपको मिलेगा कमाई का भी मौका
करीब सौ रुपये लीटर तेल भराने के बाद जब पेट्रोल पंप पर मोदी की मुस्कुराती तस्वीर दिखाई दे जाती है, तो मुंह से बेसाख्ता गालियों की धाराप्रवाह वर्षा हो ही जाती है। अंध भक्तों के मन में भी कहीं न कहीं आह तो उठती है, पर बेचारे कुछ बोल नहीं पाते क्योंकि गुलामी का गोबर जो चाट रखा है।
बहरहाल, आज हम बात करने जा रहे हैं पेट्रोल की इस जेबकतरी महंगाई से आपको निजात दिलाने के एक घरेलू जुगाड़ की। आपको यकीन नहीं आ रहा होगा, पर बात सच्ची है। जापान के एक वैज्ञानिक Akinori Ito ने घर पर ही कूड़े से पेट्रोल बनाने की मशीन तैयार की है। हम यूट्यूब पर फर्जी वीडियो डालने वाले किसी सड़क छाप छपरी साइंटिस्ट की बात नहीं कर रहे, जो कनस्तर में कूड़ा जलाकर उससे पाइप से तेल निकालने का बेवकूफाना जुगाड़ बता रहे हैं। हम आपको बताने जा रहे रहे हैं दूरदर्शी जापानी आविष्कारक की, जिन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक यानी प्लास्टिक कचरे को ईंधन ईधन में बदल कर इतिहास रच दिया है। वह भी किसी बड़े तामझाम या महंगी मशीन के बिना ही।
घरेलू इस्तेमाल के लिए विकसित की BE-H मशीन
Akinori Ito ने अपनी कंपनी ब्लेस्ट कॉरपोरेशन के ज़रिए, इटो ने BE-H मशीन विकसित की ये एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है जो प्लास्टिक को एक सुरक्षित और ऊर्जा-कुशल प्रक्रिया से उपयोगी ईंधन में बदल देती है। यह मशीन कम तापमान पर प्लास्टिक को पिघलाकर उसे तेल में बदल देती है, जिसे बाद में रिफाइन करके पेट्रोल, डीज़ल या मिट्टी के तेल में बदला जा सकता है। इस मशीन की सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक पोर्टेबल रीसाइक्लिंग सिस्टम है, जिसे आप अपने घर में किसी छोटी सी मेज पर रखकर अपनी घरेलू बिजली से ही चला सकते हैं। यह मशीन आपकी बचत कराने के साथ ही कमाई का साधन भी बन सकती है, क्योंकि यह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले कूड़े-करकट को ऊर्जा में बदलने की ताक़त रखती है।
कचरे से कमाई का साधन
घरेलू उपयोग के लिए खासतौर पर डिज़ाइन की गई यह मशीन कचरा प्रबंधन को आसान बनाने के साथ ही एक आय अर्जित करने का एक साधन के तौर पर भी काम कर सकती है। जापानी वैज्ञानिक के हाथों तैयार इस मशीन की दक्षता और कार्यकुशलता इतनी बेहतरीन है कि सिर्फ़ 1 किलो प्लास्टिक से लगभग 1 लीटर तेल बना देती है। जिससे कि यह मशीन घरेलू से लेकर बड़े स्तर तक अपनाने के लिए उपयुक्त बन जाती है। अकिनोरी इटो का यह अनूठा और अत्यंत उपयोगी आविष्कार इको फ्रेंटली इनोवेशन का एक बेहतरीन प्रतीक है। यह हमें बताता है कि गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरा भी बोझ नहीं, बल्कि एक संसाधन बन सकता है। यह पहल एक स्वच्छ धरती की उम्मीद जगाती है और इसकी शुरुआत आप अपने घर के कूड़े में फेंके जाने वाले प्लास्टिक के सामानों, थैलियों और बोतलों की रीसाइक्लिंग से से तेल बनाकर कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.