सांप को देखने के बाद हर कोई डरकर भागने की कोशिश करता है. सांप भले ही जमीन पर रेंगता है, लेकिन उसकी लंबाई इतनी ज्यादा होती है कि लोगों में खौफ पैदा हो जाती है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है, जिसमें खेत में एक बछड़े पर एक बड़े अजगर ने हमला कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विशाल अजगर एक बछड़े को निगलने की कोशिश करता है.
विशाल अगजर ने बछड़े पर किया अटैक
वीडियो में 10 फीट लंबा अजगर सबसे पहले गाय के बाड़े में घुसता है जिसके बाद बछड़े डर के मारे भागने लगते हैं. हालांकि, अजगर एक बछड़े को अपना शिकार बनाने में सफल हो जाता है क्योंकि वह उसके पैरों को जकड़ लेता है. जैसे ही बछड़ा भागने की कोशिश करता है, अजगर उसके पैर को कसकर पकड़ लेता है. अजगर की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि वह बछड़ा खुद को छुड़ा नहीं पाता. यह पता नहीं चल पाया है कि बछड़ा भागने में सफल रहा या अजगर का शिकार बना. इस वीडियो को wildlifeanimall नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर अपलोड किया, जिसके कैप्शन में लिखा, 'गाय के बच्चे पर सांप का हमला... सांप बनाम बछड़ा.'
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पूछे ऐसे सवाल
इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स हैरान हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर वीडियो बनाने वाला शख्स कौन है? इतना ही नहीं, लोग यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि आखिर बछड़े का मालिक इस वक्त कहां पर है और उसकी मदद के लिए कोई क्यों नहीं आ रहा.
एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि सांप मर चुका है या लकवा मार गया है. या फिर यह एक आर्टिफिशियल सांप है. एक खेत का मालिक कभी भी ऐसे वक्त पर वीडियो शूट नहीं करेगा और निर्दयता से ऐसी चीजों का आनंद नहीं लेगा.' एक अन्य ने कमेंट किया, 'वीडियो क्यों बना रहे हैं... बल्कि बछड़े की मदद करनी चाहिए.'

0 टिप्पणियाँ
आपकी टिप्पणियों, प्रतिक्रियाओं व सुझावों का स्वागत है, पर भाषा की गरिमा और शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें.